28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drishti IAS: दिव्यकीर्ति का बड़ा ऐलान, मृतक छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख, फ्री कोचिंग भी पढ़ाएंगे

Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत के बाद सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस ने मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत के बाद सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस ने मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी बारिश के दौरान राऊ के आईएएस कैंपस में बेसमेंट लाइब्रेरी में पानी भर जाने से तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत हो गई, जिससे कथित तौर पर बायोमेट्रिक एंट्री और एग्जिट पॉइंट को नुकसान पहुंचा है। यह घटना शनिवार को हुई, जब पास के नाले में पानी भर गया, जिसमें श्रेया यादव (उत्तर प्रदेश), निविन दलविन (केरल) और तान्या सोनी (तेलंगाना) की मौत हो गई।

दो घटनाओं में चार छात्रों की हुई थी मौत

दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में दो दुर्घटनाओं में चार मेधावी छात्रों की असमय मौत हो गई। एक छात्र नीलेश राय की मौत पानी भरी सड़क पर करंट लगने से हुई, जबकि तीन छात्र श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में अचानक हुए जलभराव का शिकार हो गए। निश्चित रूप से यह चारों बच्चों के परिवारों के लिए बहुत कठिन समय है। हम इस अपार दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।

मृतक छात्रों के परिवारों ​देंगे 10-10 लाख

संस्थान ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा, हम जानते हैं कि कोई भी धनराशि बच्चों को खोने के दर्द को मिटा नहीं सकती, फिर भी दुख की इस घड़ी में अपनी एकजुटता व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में दृष्टि आईएएस ने चार शोक संतप्त परिवारों को 10 लाख रुपये (प्रत्येक) की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

नि:शुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं उपलब्ध

इसके अतिरिक्त, Rau's IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे। हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें नि:शुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं उपलब्ध कराएंगे। जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Liquor home Delivery: अब सिर्फ एक कॉल पर घर डिलीवर होगी बीयर-वाइन-व्हिस्की, जानें कैसे करें ऑर्डर

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बजट से पहले बढ़ाया 27% वेतन

यह भी पढ़ें- UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी हो जाएगी पेमेंट