8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अगर नेहरू के जमाने में आपकी कमाई 12 लाख रुपये होती तो…’, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Delhi Election 2025: पीएम मोदी ने कहा आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, आपदा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आपदा से नफरत करते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 02, 2025

Narendra Modi

Narendra Modi

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने आरके पुरम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज बसंत पंचमी का पावन अवसर है। मेरी कामना है कि मां सरस्वती की आशीर्वाद दिल्लीवासियों और देशवासियों पर बना रहे। हमारा आर के पुरम एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग एक साथ रहते हैं। उसमें से बहुत से मेरे साथी सरकार में सेवा दे रहे हैं। मोदी जैसे काम करने वाले प्रधानमंत्री को ताकत देने का काम करते हैं।

बजट का किया जिक्र

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए बजट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर नेहरू के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते तो 12 लाख रुपये की आय पर आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती। अगर आज इंदिरा गांधी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये तक की आय पर आपके 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते। 10-12 साल पहले तक कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना होता। बीजेपी सरकार के कल के बजट के बाद साल में 12 लाख कमाने वाले को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

‘वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनखे बिखर रहे हैं’

पीएम मोदी ने कहा कि आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, आपदा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आपदा से नफरत करते हैं। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है। दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है।

‘डबल इंजन की सरकार बनानी है’

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में हमें ऐसी डबल इंजन की सरकार बनानी है जो लड़ाई झगड़े के बजाए राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की सेवा करे, जो बहाने बनाने के बजाए दिल्ली को सजाने संवारने में ऊर्जा लगाए। आपने आने वाले 5 साल के लिए केंद्र में बीजेपी की पक्की सरकार बना ली है। अब गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए जो दिल्ली के 5 और साल बर्बाद कर दे।

यह भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव: विधानसभा चुनाव 2020 में 17 सीटों पर रहा जीत का अंतर कम, AAP ने मारी थी बाजी

5 फरवरी को होगा मतदान 

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर साधा निशाना, देखें वीडियो...