11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Elections: AAP का घोषणा पत्र जारी, केजरीवाल ने किया 15 गारंटियों का ऐलान

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया।

2 min read
Google source verification

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान 15 गारंटियों का ऐलान किया और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने "गारंटी" शब्द को कॉपी किया है। केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि AAP वादों को निभाने में विश्वास रखती है, जबकि बीजेपी के वादे महज जुमले साबित होते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि AAP इसे घोषणापत्र नहीं बल्कि 'केजरीवाल की गारंटी' कहती है। 'गारंटी' शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले अरविंद केजरीवाल ने किया था। इस दौरान मंच पर CM आतिशी के साथ सांसद संजय सिंह और दिल्ली कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय भी मौजूद थे।

किराएदारों को भी मिलेगा फ्री बिजली-पानी का फायदा

आप पार्टी के मेनिफेस्टो में दिल्ली वालों के लिए रोजगार देने को ऐलान किया है। इसके अलावा महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने, बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाका मिलेगा। आप पार्टी ने यह वादा किया है कि फ्री बिजली और पानी की योजनाएं जारी रहेंगी। किरायेदारों को भी बिजली और पानी मुफ्त मिलेगा।केजरीवाल ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर स्कॉलरशिप योजना शुरू करने का भी वादा किया है।

AAP की 15 गारंटियां इस प्रकार हैं:

1- सभी को रोजगार की गारंटी
2- महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला के खाते में 2100 रुपये
3- संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज
4- पानी के गलत बिल माफ़ किए जाएंगे
5- राशन कार्ड

यह भी पढ़ें- करोल बाग सीट: AAP की सबसे मजबूत सीट पर BJP ने खेला बड़ा दांव, जानिए क्या है सियासी समीकरण


6- दिल्ली में यूरोप जैसी होगी सड़कें
7- यमुना नदी का जल करेंगे साफ
8- डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
9- छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री और दिल्ली मेट्रो में भी मिलेगी छूट
10- पुजारी और ग्रंथी को 18-18 हजार रुपये प्रति माह
11- किरायेदारों को मुफ्त मिलेगी बिजली और पानी
12- सीवर ठीक करने का काम

यह भी पढ़ें- Delhi Election: क्या जीत के बाद भी CM नहीं बन सकते केजरीवाल? कांग्रेस-भाजपा जनता को जमानत की शर्तें समझाने में जुटी


13- 24 घंटे मिलेगा पानी
14- RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए फंड
15- ऑटो, टैक्सी और ई- रिक्शा चालकों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये, बच्चों को फ्री कोचिंग के साथ ही जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा