28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Elections: 1040 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार, 470 से ज्यादा हुए खारिज

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकन की जांच के दौरान कुल 1,040 नामांकन स्वीकार किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
ECI

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकन की जांच के दौरान कुल 1,040 नामांकन स्वीकार किए गए हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने यह जानकारी दी है। दिल्ली के सीईओ के अनुसार, कुल दाखिल नामांकन में से कुल 477 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। नामांकन की जांच 18 जनवरी को की गई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी थी। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, भाजपा के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के नामांकन स्वीकार किए गए हैं।

नई दिल्ली सीट पर लड़े रहे हैं ये दिग्गज

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के खिलाफ भाजपा के परवेश वर्मा (साहिब सिंह वर्मा के बेटे) और कांग्रेस के संदीप दीक्षित (शीला दीक्षित के बेटे) नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि ने अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से उनके नामांकन पत्र को खारिज करने की मांग की।

केजरीवाल पर हलफनामे में गलत देने के आरोप

प्रवेश वर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि संकेत गुप्ता ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि केजरीवाल द्वारा प्रस्तुत हलफनामा भौतिक रूप से दोषपूर्ण है। उन्होंने मतदाताओं को गुमराह करने के लिए जानबूझकर अपने हलफनामे में गलत जानकारी दी है।

आपराधिक मामलों की भी नहीं दी जानकारी

भाजपा उम्मीदवार के प्रतिनिधि ने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का वोट गाजियाबाद के कौशांबी वार्ड नंबर 72 में भी है, जिसका मतदाता नंबर 991 है। संकेत गुप्ता ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल ने नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का विवरण नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हुआ ‘वोटों का घोटाला’, AAP ने BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप

5 फरवरी को होगा मतदान, 8 को परिणाम

आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। राजधानी में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है। कांग्रेस एक भी सीट जीतन नहीं पाई। AAP ने 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया।

Story Loader