5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Schools: दिल्ली में बदलेगी स्कूल टाइमिंग! जारी हुई नई गाइडलाइन

देशभर के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। यही हाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का भी है। यही वजह है कि सरकार अब स्कूलों के समय में बदलाव की तैयारी कर रही है। इस बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों से कहा है कि गर्मी को लेकर केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी किए हैं उनका सख्ती से पालन किया जाए।

2 min read
Google source verification
Delhi Government Schools Timings Will Change New Guideline Released

Delhi Government Schools Timings Will Change New Guideline Released

दिल्ली में स्कूलों के समय से लेकर अन्य पाबंदियों पर आम आदमी पार्टी सरकार ने अहम निर्देश दिए हैं। दिल्ली की आप सरकार ने कहा है कि, केंद्र की ओर से गर्मियों को लेकर स्कूलों के लिए जो भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन किया जाए। सरकार ने कहा है कि स्कूलों को भीषण गर्मी और लू से बचाने को लेकर शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों का हवाला दिया गया है। बता दें कि इस बार दिल्ली सरकार ने सरकार स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी कम कर दी हैं। पहले जहां 2 महीने की छुट्टी होती थी वहीं, अब ये छुट्टी 15 दिन की कर दी गई है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में जो दिशा निर्देश का उल्लेख किया गया है उसके मुताबिक, छात्रों को गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए निजी और सरकारी स्कूलों को सावधानियां बरतने और उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को भी कहा गया है। दरअसल कोरोना वायरस का खतरा भी अभी टला नहीं है। ऐसे में सावधानियां बरतना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें - तेज गर्मी के कारण हरियाणा में स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव, अब 7 से 12 चलेगी कक्षाएं

ये है नई गाइडलाइन्स
- शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया है कि स्कूलों को सुबह जल्दी शुरू और दोपहर से पहले खत्म कर लिया जाए।
- स्कूल सुबह सात बजे से शुरू कर सकते हैं, रोजाना की स्कूल अवधि यानी घंटों को भी कम किया जाना चाहिए।
- स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा ढके हिस्से में आयोजित हों
- खेल और दूसरी बाहरी गतिविधियां को सुबह जल्दी पूरा किया जाए, ताकि बच्चे सूरज की तपिश से बच सकें
- स्कूल बस और वैन में ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए।
- सीट की क्षमता से ज्यादा छात्रों का न बिठाएं, उसमें पीने के पानी और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था हो।
- बच्चे पानी की बोतल, टोपी और छाता लेकर चलें।
- स्कूलों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। वाटर कूलर का इस्तेमाल करें

पौधे लगाने पर भी दिया जोर
शिक्षा निदेशालय (डीओई) की ओर से जारी दिशा निर्देशों के साथ-साथ खास अपील भी की गई है। इसके तहत सभी स्कूलों से कहा है कि वे अकादमिक सत्र 2022-23 के दौरान अपने ईको-क्लब सदस्यों के जरिए कम से कम डेढ़ लाख पौधे लगाएं।

सभी स्कूलों की ओर से खुली जगहों पर पौधारोपण का 50 प्रतिशत लक्ष्य 15 अगस्त तक हासिल कर लिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें - School Summer Vacation : स्कूलों में इस दिन से शुरू होगी गरर्मियों की छुट्टियां जानें