18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Explainer: प्रदूषित वायु सबसे पहले शरीर के किस हिस्से पर हमला बोलता है और यह क्यों जान पर बन आती है?

विशेषज्ञों का कहना है कि जहरीली हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने से सभी आयु वर्ग के लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें रक्तचाप में वृद्धि, शिशुओं में फेफड़ों का कम विकास, वयस्कों में फेफड़ों की पुरानी स्थिति, कैंसर, कम प्रतिरक्षा और अवसाद शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
delhi aqi air pollution side effect

delhi aqi air pollution side effect

Pollution Side Effects : देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब हो गई है। दिपावली से पहले ही यह गंभीर क्षेणी में पहुंच गई है। हर किसी को स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। सभी यह जानना चाहते है कि प्रदूषण सबसे ज्यादा शरीर के किस हिस्से प्रभावित करता है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण का खतरनाक स्तर नाक, कान के जरिए हमारे ब्लड तक पहुंचता है। इसके बाद इंसान बीमार पड़ जाता है। यह प्रदूषण फेफड़े, हार्ट और सांस के लिए जानलेवा है। अस्पतालों में अस्थमा, श्वसन संक्रमण, दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी गंभीर श्वसन समस्याओं वाले मरीजों संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं प्रदूषण हमारे शरीर के किन हिस्सों पर सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।

क्यों खतरनाक होता है वायु प्रदूषण

हवा में घुले पार्ट‍िकुलेट मैटर (PM) 10 और उससे भी छोटे 2.5 माइक्रॉन्स के पाए जाते है। ये धूल, धुआं और धातुओं के मिश्रित कण हवा को जहरीला बनाते है। यह हवा में घुलने के बाद शरीर को काफी नुकसान पहुंचाते है। यह बहुत छोटे होते हैं और आसानी से शरीर में पहुंचकर खून में मिल जाते है।

सबसे पहले श्वसन तंत्र पर होता है अटैक

पार्ट‍िकुलेट मैटर सबसे पहले श्वसन तंत्र पर हमला करता है। इसके बाद हमारी आंखों में खुजली और जलन, नाक में सूखापन और खुजली, गले में खराश, दमा या सांस लेने में परेशानी, अस्थमा, क्रोनिक ब्रोन्काइटिस, फेफड़े के ऊतकों को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा किडनी के डैमेज का खतरा, लिवर के टिश्यू को नुकसान, कार्डियोवस्कुलर डिजीज के साथ साथ कैंसर का खतरा भी बन जाता है।

नाइट्रोजन ऑक्साइड के नुकसान

प्रदूषित हवा में घुली कई जहरीली गैसें हमारे सेहत के लिए खतरनाक होती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इनमें से एक नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड है जिससे धुंध छा जाती है। पराली जलाने से लेकर गाड़ियों के फ्यूल और फैक्ट्रियों के धुएं से ये गैस निकलकर हवा में घुलती है। इसकी वजह से फेफड़े के ऊतकों को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा स्क‍िन कैंसर की समस्या भी पैदा करती है। यह नर्व्स को भी नुकसान पहूंचती है।

कॉर्बन मोनोऑक्साइड के साइड इफेक्ट्स

गैस वाहनों के फ्यूल से निकलने वाली कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस भी काफी खतरनाक होती है। इससे हमारी आंखों की रोशनी कम हो जाती है। इसके कणों के कारण नजर धुंधली होने लगती है। ये कण सांस के जरिये खून में पहुंचकर कई खतरनाक बीमारियों को जन्म दे सकते हैं। सीने में तेज दर्द और सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Court fined IKEA: आइकिया ने महिला से कैरी बैग के 20 रुपए वसूले, कोर्ट ने कंपनी पर लगाया भारी जुर्माना

कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करती है जहरीली हवा

विशेषज्ञों का कहना है कि जहरीली हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने से सभी आयु वर्ग के लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें रक्तचाप में वृद्धि, शिशुओं में फेफड़ों का कम विकास, वयस्कों में फेफड़ों की पुरानी स्थिति, कैंसर, कम प्रतिरक्षा और अवसाद शामिल हैं। ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में भारत में मृत्यु के लिए वायु प्रदूषण शीर्ष जोखिम कारक था, जिससे अनुमानित 1.67 मिलियन लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें- इसे कहते हैं किस्मत! भारतीय व्यक्ति ने अरब में जीता जैकपॉट, 25 साल तक मिलेंगे हर महीने 5.6 लाख