Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: प्रशांत विहार में जोरदार धमाका, जांच में पुलिस को मिला सफेद पाउडर

Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को एक धमाका हुआ है। यह धमाका सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर हुआ। एक मिठाई की दुकान के पास रिहायसी इलाके में यह धमाका हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को एक धमाका हुआ है। यह धमाका सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर हुआ। एक मिठाई की दुकान के पास रिहायसी इलाके (Delhi Prashant Vihar Blast) में धमाका हुआ है। जोरदार धमाके के साथ धुआं उठता दिखा और मौके से सफेद पाउडर मिलने की भी बात सामने आई है। इसकी जानकारी पुलिस को पीसीआर कॉल से मिली। बता दें कि जिस जगह धमाका हुआ उसके कुछ दूरी पर एक स्कूल भी है।

पुलिस ने जांच की शुरू

धमाके के बाद स्थानीय पुलिस की टीम, बम स्कवॉड, डॉग स्कवॉड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। एहतियातन फायर विभाग ने मौके पर 4 दमकल वाहनों को भी भेजा। पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

एक व्यक्ति को आई मामूली चोट

यह धमाका प्रशांत विहार के वीर सावरकर पार्क के फुटपाथ के पास हुआ। धमाके में एक वाहन चालक को मामूली चोट लगी है। यहां कुछ दूरी पर सेंट मारग्रेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है। बता दें कि अक्टूबर माह में दिल्ली में रोहणी सेक्टर-14 के प्रशांत विहार में एक स्कूल की दीवार के पास तेज धमाका हुआ था। धमाका इतना तेज था कि स्कूल की दीवार में छेद हो गया। सीसीटीवी में यह धमाका कैद हुआ था। दिल्ली पुलिस घटना की जांच आतंकी समेत सभी पहलुओं पर कर रही है। घटना के बाद सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा चुकी है, लेकिन अभी तक यह सामने नहीं आया कि उक्त धमाका किसने और क्यों किया था। अब नए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- Andhra Pradesh में फार्मा प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से 1 की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती