
Delhi Liquor News Old Excise Policy Imposed From Today Know about Discount Offers
दिल्ली में आज से पुरानी आबकारी नीति लागू कर दी गई है। अब राजधानी में इसी नीति के तहत शराब की बिक्री होगी। यानी सस्ती शराब मिलने का दौर अब खत्म हो गया है। नई शराब नीति को लेकर मचे बवाल के बीच ये फैसला लिया गया है। पुरानी पॉलिसी अगले 6 महीने के लिए लागू रहेगी. पुरानी शराब नीति के लागू होने से सबसे बड़ा बदलाव तो यही होगा कि अब शराब की दुकानें सरकार ही चलाएगी। दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले वर्ष 17 नवंबर को नई शराब नीति लागू की थी, जिस पर विवाद और सीबीआई जांच के बाद इस बदलने का फैसला लिया गया।
राजधानी दिल्ली में 1 सितंबर से काफी कुछ बदल गया है। खासकर उन लोगों के लिए, जो शराब पीने के शौकीन हैं। क्योंकि अब दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी (2021-22) के बजाय पुरानी एक्साइज पॉलिसी (2020-21) फिर से लागू हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुरानी शराब नीति को दोबारा शुरू कर दिया गया है। ये पॉलिसी 1 सितंबर से लेकर अगले 6 महीने तक यानी फरवरी 28 तक लागू रहेगी। इस बीच हो सकता है कि सरकार नई शराब नीति या फिर नई गाइडलाइन जारी कर दे।
यह भी पढ़ें - Old Excise Policy In Delhi: दिल्ली में कल से लागू होगी पुरानी शराब नीति, जानिए क्या होगा?
सितंबर से पुरानी एक्साइज पॉलिसी लागू होने के बाद हर किसी के जहन में सवाल है कि आगे क्या होगा। खास तौर पर शराब प्रेमियों के मन में ये सवाल है कि उन्हें डिस्काउंट वाली शराब मिलेगी या नहीं, अगर मिलेगी तो
दरअसल नई पॉलिसी लागू होने से पहले दिल्ली में शराब की 864 दुकानें थीं। इनमें से 475 सरकारी और 389 निजी दुकानें थीं। लेकिन अब सभी दुकानें सरकार ही संचालित करेगी। सरकारी एजेंसियों के जरिए ही शराब की दुकानें चलाई जाएंगी।
इसके तहत 700 शराब की दुकानों दिल्ली में चलाई जाएंगी। इनमें से सितंबर के महीने में 300 दुकानें शुरू होंगी, जबकि दिसंबर तक सभी 700 दुकानें शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही हर इलाके में दो-दो प्रीमियम शराब की दुकानें भी खोली जाएंगी।
दिल्ली में शराब की दुकान कहां है, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए एक खास ऐप सुविधा शुरू की गई है। इस ऐप का नाम mAbkaridelhi रखा गया है।
इस ऐप को 1 सितंबर से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। Iphone यूजर्स के लिए भी इसे लॉन्च किया जाएगा। यहां से शराब की दुकान कहां है इसकी जानकारी मिल जाएगी।
सबसे बड़ा सवाल जो है वो ये कि दिल्ली में अब शराब खरीदने पर डिस्काउंट मिलेगा या नहीं, अगर मिलेगा तो कितना? इस का जवाब है कि, दिल्ली में शराब पर डिस्काउंट नहीं मिलेगा।
दरअसल नई शराब नीति के तहत सरकार ने लाइसेंसधारियों को डिस्काउंट देने का अधिकार दिया था। जबकि अब सरकार के पास दुकानें आ जाने से डिस्काउंट मिलना बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में शराब पर नहीं मिलेगा डिस्काउंट, जानिए कब से लागू हो रहा नया नियम
Published on:
01 Sept 2022 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
