
Delhi Mayor's election postponed again, MCD proceedings adjourned sine die
6 जनवरी के बाद आज एकबार फिर दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव फिर टल गया। हंगामे के कारण दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। ऐसे में मेयर चुनाव फिर फंस गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बिना किसी वजह के सदन स्थगित कर दिया गया है। भाजपा लगातार मेयर चुनाव को टालने की कोशिश कर रही है। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "बीजेपी के पास नंबर नहीं है इसलिए इन्होंने हाउस स्थिगित किया है हमारे सभी पार्षद यही बैठे है। दम है तो आकर वोटिंग करवा लीजिये, दिल्ली के जानता के जनादेश का सम्मान करें।" इसके साथ ही एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि "आम आदमी पार्टी की मांग, मेयर का चुनाव आज ही हो।"
वोटिंग की मांग के साथ सदन की गैलरी में बैठे AAP विधायक
6 जनवरी की तरह आज भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों ने जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। आप आदमी पार्टी के पार्षद सदन के अंदर और बाहर जाने वाली गैलरी में बैठ गए हैं, जिनकी मांग है कि आज ही वोटिंग कराई जाए। अगर अगर मेयर चुनाव नहीं हुआ तो यहीं बैठे रहेंगे।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया का होना चाहिए पालन: मीनाक्षी लेखी
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सदन में हंगामें को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा है कि "बहुत दुख का विषय है कि वोट डालने के लिए सभी बैठे थे लेकिन फिर हंगामा हो गया। ये बहुत दुख की बात है ऐसा नहीं होना चाहिए, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन होना चाहिए।"
6 जनवरी को भी नहीं हो पाया था चुनाव
इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था, लेकिन इस दौरान भी सदन में जमकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद चुनाव को टाल दिया गया था। 6 जनवरी को सदन में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई थी। इसके साथ ही सदन में कुर्सियां भी चली थी। 6 जनवरी को चुनाव टलने के बाद उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मेयर चुनाव के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की थी, लेकिन आज भी हंगामे के कारण चुनाव नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एमसीडी मेयर का चुनाव कल, अगर पीठासीन अधिकारी ने ऐसा किया तो इस बार भी हंगामा तय
Updated on:
24 Jan 2023 03:52 pm
Published on:
24 Jan 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
