केजरीवाल ने कहा, 'मैंने पूछा था कि केस क्या है तो मुझे बताया गया कि ढूंढ रहे हैं, बना रहे हैं। अब हमारे देश के अंदर एक नया सिस्टम लागू किया गया है। पहले यह तय किया जाता है कि किस आदमी को जेल भेजना है और फिर उसके खिलाफ एक मनगढ़ंत झूठा केस बनाया जाता है।
दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी की होगी CBI जांच, एलजी विनय सक्सेना ने दिए आदेश
पूरा केस ही झूठा हैःकेजरीवालAddressing an important press conference | LIVE https://t.co/JmWx9BHRAE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 22, 2022
दिल्ली सीएम ने कहा कि, मीडिया से जो अब तक जानकारी मिली है, उसके हिसाब से ये पूरा का केस झूठा है। 'मैं मनीष सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं कट्टर इमानदार कट्टर देशभक्त आदमी हैं।'
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम लोग भगत सिंह की औलाद है, जबकि वो लोग वीर सावरकर की। झूठे आरोप लगाकर कीचड़ फेंकना चाहते हैं। पंजाब में AAP की जीत के बाद दुनियाभर में चर्चा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी का वक्त आ चुका है और उसे कोई नहीं रोक सकता है।
बीजेपी का पलटवारदिल्ली में गैरकानूनी तरीके से liquor policy को अपनाया गया। दिल्ली की जनता के साथ धोखाधड़ी हुई है। केजरीवाल जी को इस घोटाले का पूरा ब्योरा तथ्यों के आधार पर देना चाहिए।
— BJP (@BJP4India) July 22, 2022
ऐसी क्या जल्दी थी कि बिना एजेंडा सेट किए इन्हें कागजों पर हस्ताक्षर करने पड़े।
- श्रीमती @M_Lekhi pic.twitter.com/v1J84Rzb9u
केजरीवाल के आरोपों के बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से liquor policy को अपनाया गया। दिल्ली की जनता के साथ धोखाधड़ी हुई है। केजरीवाल को इस घोटाले का पूरा ब्योरा तथ्यों के आधार पर देना चाहिए। ऐसी क्या जल्दी थी कि बिना एजेंडा सेट किए इन्हें कागजों पर हस्ताक्षर करने पड़े।