scriptराहुल गांधी के घर पहुंच दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस, कहा- जरूरत पड़ी तो करेंगे पूछताछ | delhi police arrives at the residence of congress mp rahul gandhi in connection with the notice | Patrika News
राष्ट्रीय

राहुल गांधी के घर पहुंच दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस, कहा- जरूरत पड़ी तो करेंगे पूछताछ

Delhi Police In Rahul Gandhi House: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस की टीम उनके आवास पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी भी पहुंचे है।

नई दिल्लीMar 19, 2023 / 01:21 pm

Shaitan Prajapat

Delhi Police In Rahul Gandhi House

Delhi Police In Rahul Gandhi House

Delhi Police In Rahul Gandhi House: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में यौन पीड़िताओं के बयान को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में जारी किए गए नोटिस का जवाब नहीं देने पर रविवार को राहुल गांधी के दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा भी उनके घर नोटिस के मामले में पहुंचे ।


स्पेशल सीपी (एलएंडओ) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हमने राहुल गांधी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए और वह हमें वह जानकारी देंगे जो हमने मांगी है। आज हमने एक नोटिस दिया है जिसे उनके कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है और अगर पूछताछ की जानी है तो हम करेंगे। सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि यह एक लंबी यात्रा थी और उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की और इसे संकलित करने के लिए समय चाहिए। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही जानकारी देंगे और सूचना मिलते ही हम अपनी कार्यवाही शुरू कर देंगे।


आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में आखिरी दिन कहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है। इस मामले में 16 मार्च को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया था। इसमें पूछा गया गया कि वो कौन सी महिलाएं है, जिनकी जानकारी मांगी थी। लेकिन अभी तक राहुल गांधी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। अब दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंची।

https://twitter.com/ANI/status/1637354091406934017?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/AHindinews/status/1637317591881457666?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/AHindinews/status/1637332392590430208?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/AHindinews/status/1637337473536647170?ref_src=twsrc%5Etfw


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस की सूचना मिली तो वे राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं। लेकिन पुलिस ने पहले उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। हालांकि बाद में परमिशन दे दी गई। पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है। सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे।

यह भी पढ़ें

लंदन के विवादित बयानों पर राहुल गांधी की सफाई, बताया लोकतंत्र पर क्यों उठाए थे सवाल


पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम राहुल गांधी से बात करने के लिए आए है। राहुल ने 30 जनवरी को यात्रा के दौरान बयान दिया था कि वह कई महिलाओं से मिले। जिन्होंने बताया कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ है। इसी मामले की जानकारी लेने आए है ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिला सके।

 

 


दिल्ली पुलिस ने 15 मार्च को मामले की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद 16 मार्च को नोटिस भेजा। पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर दिल्ली में उनकी टीम ने छानबीन की लेकिन इस तरह की कोई महिला नहीं मिली। इसलिए अब दिल्ली पुलिस राहुल के घर जानकारी लेने गई है।

Home / National News / राहुल गांधी के घर पहुंच दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस, कहा- जरूरत पड़ी तो करेंगे पूछताछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो