Video : राहुल गांधी से मिली दिल्ली पुलिस ने बताया, कांग्रेस नेता जल्द साझा करेंगे मांगी गई जानकारी
स्पेशल सीपी कानून-व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से दिल्ली पुलिस की मीटिंग हो गई है। हमने जो जानकारी उनसे मांगी है वे हमें साझा करेंगे। उन्हें एक नोटिस दिया गया है, नोटिस उनके कार्यालय ने रिसिव किया है। 30 जनवरी को श्रीनगर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जो बयान दिया था उसमें ये बात कही थी कि, यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सारी महिलाएं मिली थी जो रो रही थीं। उन्होंने बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है। चूंकि उनकी यात्रा लंबी थी इस दौरान वे कई लोगों से मिले तो उन्हें कई जानकारियां एकत्र करने में समय लग सकता है पर वे जल्द से जल्द जानकारी देंगे।