
Delhi Pollution
Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का बहुत ही बुरा हाल है। राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार छठे दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। दिल्लीवाले जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद दिल्ली में वायु प्रदूषण में कोई सुधार नहीं हो रहा है। शनिवार को सुबह 7 बजे तक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार AQI 349 दर्ज किया गया। CPCB के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कई जगह AQI अलीपुर में 351, बुराड़ी क्रॉसिंग में 351, DTU में 377, ITO में 328 दर्ज किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार को वाहनों पर काम करना चाहिए। मौजूदा परिवहन को ईवी कारों में बदलने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा सरकार को पराली जलाने के लिए बेहतर तकनीक भी सीखना होगा।
यह लगातार छठा दिन है जब दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य और दैनिक जीवन के लिए काफी परेशानी हो रही है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और आनंद विहार से आए दृश्यों में पूरे इलाके में धुंध की मोटी चादर छाई हुई दिखी। बढ़ते प्रदूषण से परेशान निवासियों ने कहा कि सरकार के हस्तक्षेप से कई मुद्दों को हल करने में मदद मिल सकती है।
दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि स्कूलों से संबंधित उपायों को छोड़कर सभी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-4 उपाय 2 दिसंबर को अगली सुनवाई तक प्रभावी रहेंगे।
शीर्ष कोर्ट ने प्रवर्तन की आवश्यकता पर जोर दिया और GRAP-4 दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन में खामियों को नोट किया। इसने ऐसी विफलताओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
Published on:
30 Nov 2024 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
