28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज, एक की मौत, 17 घायल

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक धार्मिक सभा में मंच गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
_kalkaji_temple89.jpg

देश की राजधानी दिल्‍ली में एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली में कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में माता जागरण के दौरान बीती रात लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना मंच गिर गया। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहींं, इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। दिल्‍ली पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और बाकी सभी घायलों की हालत स्थिर है। कुछ को फ्रैक्चर हुआ है।


बिना अनुमति के हो रहा था कार्यक्रम

इस घटना के बारे में जानकारी देेते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित किया गया था, जहां 1500-1600 से अधिक लोग मौजूद थे। अपराध टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और दिल्ली पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304ए/188 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान की राजधानी जयपुर को कहा जाता है भारत का पेरिस, क्या है दोनों शहरों में समानताएं?

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड में पीएम मोदी ने पहनी राजस्थानी बहुरंगी साफा, जानें इसकी खासियत