10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर खूनी खेल: अंडर ट्रायल कैदी को चाकू से गोदा, 45 दिन में 3 घटनाओं में 4 की मौत

Tihar Jail Gangs Clash : दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बदमाश एक बार फिर भिड़ गए। सोमवार को केंद्रीय कारागार तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बदमाशों की यह झड़प हुई। इस मामले में पुलिस स्टेशन हरि नगर को प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है।

2 min read
Google source verification
delhi tihar jail

delhi tihar jail

Tihar Jail Gangs Clash : दिल्ली की हाईप्रोफाइल और सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में खूनी खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बदमाश एक बार फिर भिड़ गए। सोमवार को जेल नंबर 1 में एक कैदी ने दूसरे पर ताबड़तोड़ चाकू और खपरैल से हमला कर दिया। दोनों समूहों के सदस्यों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU) में भर्ती कराया गया। जेल के भीतर हुए इस टकराव के बाद जेल परिसर में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। बता दे कि 2 मई को यहां सात तालों के भीतर बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी।


सुए और खपरैल से कैदी पर हमला

तिहाड़ जेल के अधिकारी के अनुसार सेंट्रल जेल नंबर 1 में दो गुटों के दो कैदियों के बीच मारपीट हो गई। सोमवार को दोपहर में सेंट्रल जेल नंबर-1, तिहाड़ (वार्ड नंबर-2) में कुछ कैदियों ने राहुल उर्फ पवन पर कामचलाऊ चाकू, हाथ से बने एक हथियार और टाइल से हमला कर दिया। इस हादसे में वह घायल हो गया। हमलावरों में शामिल कैदी आलोक ने घटना के बाद खुद को चोटिल कर लिया।


डीडीयू अस्पताल में दोनों कैदी भर्ती

जेल स्टाफ टीएसपी और क्विक रिस्पांस टीम ने हस्तक्षेप कर कैदियों को अलग किया। जेल डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल कैदियों को इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएस हरि नगर को प्राथमिकी दर्ज करने और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस: असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 स्टाफकर्मी सस्पेंड

डेढ़ महीने में 3 घटनाओं में 4 की मौत

जेल में सुरक्षा इंतजामों पर अरबों रुपये खर्च किया जा रहा है। इसके बावजूद दिल्ली की जेलों में आए दिन होने वाला हत्या और खून-खराबा जारी है। बीते डेढ़ महीने के दौरान 3 हमल हुए है जिनमेें 4 कैदियों की मौत हो गई है। 14 अप्रैल 2023 को यहां बंद बदमाश प्रिंस तेवतिया को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के 18 दिन बाद ही 2 मई 2023 को गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया को कत्ल करके निपटा डाला गया। गोगी गैंग के गुर्गों पर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर टिल्लू की हत्या का नया CCTV फुटेज सामने आया: जेलकर्मी देखते रहे तमाशा, होगी कार्रवाई