25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से अमेरिका सिर्फ 40 मिनट में, एलन मस्क का वह प्लान करेगा ये मुमकिन

एलन मस्क ने कहा है कि यदि सबकुछ उसके अनुसार चला तो लंदन से न्यूयॉर्क की उड़ान में 29 मिनट का समय लगेगा और दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक केवल 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

2 min read
Google source verification
Elon Musk orders federal workers to give work report by monday or resign

Elon Musk

दुनिया के सबसे धनी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारशिप परियोजना अब परवान चढ़ सकती है। अमेरिका में आगामी 20 जनवरी को डॉनल्ड ट्रंप की नई सरकार बनने के बाद धरती पर कहीं से कहीं तक एक घंटे के भीतर पहुंचाने वाली यातायात सुविधा शुरू करने की मस्क की दशकों पुरानी महत्त्वाकांक्षी परियोजना अब उड़ान भरने की ओर अग्रसर हो जाएगी। मस्क ने पिछले दिनों सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में वीडियो साझा किया जिसमें कहा गया कि ट्रंप प्रशासन कुछ वर्षों में स्पेसएक्स की स्टारशिप 'अर्थ टू अर्थ' मिशन को मंजूरी दे सकता है। ऐसा होने पर एक घंटे से भी कम समय में लोगों को किसी भी शहर से पृथ्वी के किसी भी अन्य शहर में ले जाया जा सकेगा।

40 मिनट में दिल्ली से अमेरिका

मस्क ने जो वीडियो साझा किया है यदि सबकुछ उसके अनुसार चला तो लंदन से न्यूयॉर्क की उड़ान में 29 मिनट का समय लगेगा, पेरिस से न्यूयॉर्क तक 30 मिनट लगेगा और दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक केवल 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक की फ्लाइट में अभी 15 घंटे का समय लगता है। सबसे ज्यादा चर्चा न्यूयॉर्क से शंघाई तक की फ्लाइट की है जिसे अभी 14 घंटे 50 मिनट में पूरा किया जाता है। स्टारशिप से इसे केवल 39 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। मस्क ने एक्स पर लिखा है कि यह अब संभव है।

यह भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं

संघीय कानून मजबूत कर उठाएंगे फायदा

  • भावी ट्रंप प्रशासन ने मस्क की बढ़ती भूमिका के बाद उनकी योजनाओं के आड़े आ रही प्रशासनिक बाधाओं के खत्म होने की संभावना जताई जा रही है। नौकरशाही से लालफीताशाही को समाप्त करने का दायित्व मस्क को ही दिया गया है।
  • नए विभाग डीओजीई के मुखिया एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी नौकरशाही में व्यापक बदलाव के संकेत दे चुके हैं। इसका फायदा स्पेसएक्स, स्पेसलिंक और टेस्ला जैसी कंपनी को होगा जिसके स्वामी मस्क ही है।
  • ट्रंप ने कहा है कि मस्क और रामास्वामी सरकारी नौकरशाही को कम करेंगे, फिजूलखर्ची रोकेंगे और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करेंगे। इसके बाद राज्यों के कानून आड़े नहीं आएंगे और योजना पास कराने की बाधा दूर हो जाएगी।

कैसे होगा परिवाहनः
प्रक्षेपणयान का करेंगे इस्तेमाल

  • स्पेसएक्स ने अपने मंगल मिशन के लिए तैयार किेए गए रीयूजेबल अंतरिक्ष यान स्टारशिप का इस्तेमाल कर धरती पर कहीं से कहीं तक की परिवहन सेवा शुरू करे की योजना बनाई है।
  • स्पेसएक्स वेबसाइट के अनुसार, सुपर हेवी रॉकेट का इस्तेमाल कर इस परिवहन सेवा शुरू करना चाहती है। स्टारशिप अंतरिक्ष यान में यात्रियों को ले जाने के लिए धरती के साथ-साथ अंतरिक्ष का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
  • प्रक्षेपणयान का इस्तेमाल कर स्टारशिप 100 लोगों को एक साथ ले जाने में सक्षम होगा। अभी हाल ही में स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष यान को धरती पर किसी नियत स्थान पर सफलतापूर्वक उतारने का सफल परीक्षण भी कर लिया है।