
naresh balyan
Naresh Balyan: आप विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) को मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दरअसल जैसै ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक मामले में उन्हें जमानत दी वैसे ही उन्हे दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब बालियान को मकोका मामले में गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब विधायक को बाहर आने का मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि आज ही वसूली मामले में गिरफ्तार किए गए आप विधायक को कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया था।
बता दें कि आप विधायक नरेश बालियान को पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था। दरअसल, इसी मामले में पिछले बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई थी, तब कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। बाद में पुलिस ने नरेश बालियान को एक और केस में पकड़ लिया। आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी लेकिन पुलिस ने दोबारा मकोका केस में गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में आप विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में मकोका एक्ट (MCOCA Act) को बनाया था। इसका पूरा नाम महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट है। इस एक्ट का मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना था। यह एक्ट महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में भी लागू है। इस कानून के तहत अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधी, जबरन वसूली सहित वह सभी गैरकानूनी काम, जिससे बड़े पैमाने पर पैसे बनाए जा सकते हैं, वह सभी शामिल हैं। अगर किसी पर मकोका लग जाए, तो उसे आसानी से जमानत नहीं मिल सकती।
Updated on:
04 Dec 2024 06:45 pm
Published on:
04 Dec 2024 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
