24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MCOCA case: AAP विधायक Naresh Balyan की फिर बढ़ी मुश्किलें, जमानत मिलने के बाद अब इस मामले में हुए गिरफ्तार

Naresh Balyan : आप विधायक नरेश बालियान को मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दरअसल जैसै ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक मामले में उन्हें जमानत दी वैसे ही उन्हे दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
naresh balyan

naresh balyan

Naresh Balyan: आप विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) को मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दरअसल जैसै ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक मामले में उन्हें जमानत दी वैसे ही उन्हे दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब बालियान को मकोका मामले में गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब विधायक को बाहर आने का मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि आज ही वसूली मामले में गिरफ्तार किए गए आप विधायक को कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया था।

30 नवंबर को हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि आप विधायक नरेश बालियान को पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था। दरअसल, इसी मामले में पिछले बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई थी, तब कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। बाद में पुलिस ने नरेश बालियान को एक और केस में पकड़ लिया। आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी लेकिन पुलिस ने दोबारा मकोका केस में गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में आप विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। 

MCOCA Act क्या है?

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में मकोका एक्ट (MCOCA Act) को बनाया था। इसका पूरा नाम महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट है। इस एक्ट का मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना था। यह एक्ट महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में भी लागू है। इस कानून के तहत अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधी, जबरन वसूली सहित वह सभी गैरकानूनी काम, जिससे बड़े पैमाने पर पैसे बनाए जा सकते हैं, वह सभी शामिल हैं। अगर किसी पर मकोका लग जाए, तो उसे आसानी से जमानत नहीं मिल सकती।

यह भी पढ़ें-Ex Cm Badal पर हमले के बाद इस नेता ने CM पर निकाला गुस्सा, कहा- ‘आपने Moose Wala की सुरक्षा हटाकर उसकी हत्या करवा दी’