29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अतिरिक्त पाकिस्तान चला जाएगा पानी…’, पंजाब-हरियाणा में पानी के विवाद के बीच सीएम सैनी ने ऐसा क्यों कहा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाखड़ा बांध जलाशय को जून से पहले खाली करना आवश्यक है ताकि मानसून के दौरान वर्षा जल को संग्रहित किया जा सके।

2 min read
Google source verification

Haryana Punjab Water Dispute: पंजाब और हरियाणा के बीच पानी के मुद्दे पर विवाद जारी है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को जाने वाले अतिरिक्त पानी को रोकने का फैसला किया है। इसी बीच अब हरियाणा ने पंजाब से अपील की है कि वह उन्हें पीने का पानी उपलब्ध कराए नहीं तो भाखड़ा जलाशय का अतिरिक्त पानी पाकिस्तान चला जाएगा।

क्या बोले सीएम सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाखड़ा बांध जलाशय को जून से पहले खाली करना आवश्यक है ताकि मानसून के दौरान बारिश को पानी को संग्रहित किया जा सके। यदि जलाशय में जगह नहीं बची तो अतिरिक्त पानी पाकिस्तान चला जाएगा, जो न तो पंजाब के हित में है और न ही राष्ट्र के हित में है।

दिल्ली में भी पड़ेगा असर-सीएम सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि दिल्ली में पीने के पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली में AAP की सरकार थी, पंजाब की मान सरकार को दिल्ली को पानी दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं थी। अब जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं है, तो मान दिल्ली के लोगों को दंडित करने के लिए ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं?

BJP सांसद ने मान सरकार पर किया कटाक्ष

बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हरियाणा में पानी को लेकर मचे बवाल पर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पानी का हक है, तो लेकर रहेंगे। पंजाब में विधानसभा चुनाव को देखकर मान सरकार ने हरियाणा का पानी रोककर राजनीति शुरू कर दी है। 

मान को अपना बयान वापस ले लेना चाहिए- अनिल विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा देश युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। युद्ध के समय सभी को एकता दिखानी चाहिए। देश का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है। ऐसे समय में आपसी विवाद नहीं बढ़ाने चाहिए। पंजाब सीमावर्ती राज्य है। इस समय इसकी जिम्मेदारी ज्यादा है। मेरा मानना ​​है कि भगवंत मान को इस समय अपना बयान वापस ले लेना चाहिए। 

कांग्रेस ने कहा- हम सीएम सैनी के साथ

वहीं इस मुद्दे पर सीएम नायब सिंह सैनी का कांग्रेस साथ दे रही है। कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने पंजाब सरकार की तरफ से हरियाणा का पानी रोके जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में हरियाणा का हरेक नेता प्रदेश सरकार के साथ खड़ा है।

यह भी पढे़ं- ‘तुम्हारे पास आटा था नहीं, अब पानी भी बंद’, विज के बयान से पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची

कांंग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

कांग्रेस नेता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की कि वह इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाएं और इस पर खुलकर चर्चा करें, ताकि जल्द से जल्द किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। इस समय हरियाणा का हर नेता, हर राजनीतिक दल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ है। हम नायब सिंह सैनी को यही कहेंगे कि वह जल्द से जल्द कोई कदम उठाएं।