Video : डीके शिवकुमार ने कहा, मुझे विश्वास है कर्नाटक में सरकार बनाएगी कांग्रेस, प्रह्लाद जोशी ने दिया जवाब
कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस प्रमुख डी के शिवकुमार ने कहाकि, बिना किसी समस्या के हमने 2 लिस्ट जारी कर दी है भाजपा अभी तक अपनी एक लिस्ट भी जारी नहीं कर पाई। मुझे विश्वास है कि हम अपनी सरकार बनाएंगे। युवा पीढ़ी और नए चेहरों को आगे बढ़ाया जा रहा है। नई लिस्ट जल्द जारी की जाएगी। शिवकुमार को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहाकि, डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया में से किसी के भी मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस पार्टी को बहुमत हासिल कर के सत्ता में आना होगा। वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि वे कभी भी जादूई आंकड़े को पार नहीं कर पाएंगे। इसलिए सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार के सीएम बनने का कोई सवाल ही नहीं होता।