
Earthquake In Bihar and Jharkhand: झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। झारखंड के कई जिलों और बिहार के भागलपुर में सोमवार की आधी रात को भूकंप आया। इस भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए। आधी रात को लगे भूकंप के झटकों के कारण लोग काफी खौफ में नजर आए। बस गनीमत इसी बात की रही कि कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया है कि झारखंड के पाकुड़, दुमका, देवघर, साहिबगंज, रामपुर सहित आसपास के इलाकों में देर रात 12:40-12:41 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता की बात करे तों भूकंप की रिक्टर स्केल में 3.9 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकुड़ रहा। यह जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
आधी रात को भूकंप आने से गहरी नींद में सो रहे लोगों को झकझोर दिया। अचानक धरती डोलने से डरे-सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले आसमान में आ गए। बहुत देर तक अपने ही घरों के बाहर सुरक्षित स्थानों पर बैठे रहे। राहत की बात यह है कि इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
Published on:
27 Aug 2024 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
