7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Encounter In Poonch: सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आतंकी को किया ढेर, LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Encounter In Poonch जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना के जवानों ने नाकाम की सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश, मुठभेड़ में आतंकी को भी किया ढेर, 24 घंटे में 5 आतंकवादी मार गिराए गए

2 min read
Google source verification
Encounter in Poonch at Jammu kashmir

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के पुंछ सेक्टर में ( Encounter In Poonch ) सुरक्षा बलों के जवानों को मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी मिली है। नियंत्रण रेखा ( LOC ) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं। बता दें कि बीते 24 घंटे में सेना के जवानों ने अलग-अलग मुठभेड़ की घटनाओं में पांच आतंकियों को मार गिराया है।

यह भी पढ़ेंः Baramula Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

घाटी में आतंक के सफाए में जुटी सेना को सोमवार को एक और कामयाबी मिली। सुरक्षा बलों ने LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को मार गिराया है। सेना के सतर्क सैनिकों ने इंटीग्रेटेड सर्विलांस ग्रिड के प्रभावी इस्तेमाल से आतंकी की घुसपैठ की कोशिश का पता लगाया।

सुरक्षा बलों की ओर से चुनौती दिए जाने के बाद आतंकवादियों ने गोलाबारी का सहारा लिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मार गिराया गया।

जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है। नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकवादियों ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। इसके बाद अलर्ट सेना के जवानों ने सोमवार को पुंछ सेक्टर में एक आतंकवादी मार गिराया।

लश्कर के तीन आतंकी मार गिराए
घाटी में लगातार आतंकियों की सफाया जारी है। इसी कड़ी में हाल में सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इसके साथ ही घाटी में 24 घंटे में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई थी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने देर रात सोपोर के पेठसीर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। खुद को घिरा हुए देखकर आतंकियों ने अंधाधुंध जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।

इस साल अब तक 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने जानकारी दी थी कि कश्मीर में इस साल 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

यह भी पढ़ेंः Encounter In Pulwama: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पुलवामा में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

केंद्रीय मंत्री ने कही थी ये बात
एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि सीमार से घाटी में आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में घुसपैठ पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया है।