नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 03:29:49 pm
Tanay Mishra
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का फैसला लिया है।
दिल्ली आबकारी नीति मामला (Delhi Excise Policy Case) जिसे कथित तौर पर बड़ा शराब घोटाला (Liquor Case) बताया जा रहा है, में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Ex Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की अहम भूमिका बताई जा रही है। इस मामले में पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी (ED) ने मार्च में पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आज इस पूरे मामले में ईडी ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था और उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। वहीं मनीष सिसोदिया इस मामले में जमानत चाहते थे। पर लगता नहीं है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की मुश्किल जल्द ही कम होने वाली हैं।