scriptExcise policy case: Manish Sisodia sent to custody till April 5, 2023 | दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किल, 5 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत | Patrika News

दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किल, 5 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 03:29:49 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का फैसला लिया है।

manish_sisodia_in_custody.jpg
Manish Sisodia in judicial custody

दिल्ली आबकारी नीति मामला (Delhi Excise Policy Case) जिसे कथित तौर पर बड़ा शराब घोटाला (Liquor Case) बताया जा रहा है, में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Ex Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की अहम भूमिका बताई जा रही है। इस मामले में पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी (ED) ने मार्च में पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आज इस पूरे मामले में ईडी ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था और उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। वहीं मनीष सिसोदिया इस मामले में जमानत चाहते थे। पर लगता नहीं है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की मुश्किल जल्द ही कम होने वाली हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.