26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने पर 8 लोगों की मौत, PM ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। घटना में 8 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Apr 13, 2025

पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट (File Image)

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने इसे सुना। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। 

PM मोदी ने की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक फैक्ट्री दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

CM ने अधिकारियों से की बात

सीएम नायडू ने घटना को लेकर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और प्रदेश की गृह मंत्री से फोन पर बात की। सीएम ने अधिकारियों इस घटना की जांच करने और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। वहीं अधिकारियों ने सीएम को बताया कि घायल श्रमिकों में से दो की हालत गंभीर है।

घटना पर गृहमंत्री ने दी जानकारी

वहीं पटाखा फैक्ट्री विस्फोट पर राज्य की गृह मंत्री अनिता ने कहा कि इस घटना में दो महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।विस्तृत जानकारी का इंतजार है। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अनिता और जिला अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

घटना की वजह नहीं आई सामने

हालांकि अभी तक घटना की वजह सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि हादसे के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था। इसी दौरान वहां रखे बारूद के ढेर में आग लगी और धमाके होने लगे। इससे फैक्ट्री की छत गिर गई। 

यह भी पढ़ें- ‘केंद्रीय बल हो तैनात’, मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद HC ने दिया आदेश

आधा किलोमीटर दूर तक गिरा मलवा

बताया जा रहा है कि मलबा में हवा उड़कर करीब आधा किलोमीटर दूर तक जा गिरा। घटना में मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं अब तक करीब 20 श्रमिकों का रेस्क्यू कर लिया गया है। गौरतलब है कि हादसे के समय फैक्ट्री में 30 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।