27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tamil Nadu Explosion: तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 लोगों की मौत

Tamil Nadu Explosion: तमिलनाडु में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना में 6 मजूदरों की मौत हो गई। यह घटना विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में हुई है।

2 min read
Google source verification
File Photo

File Photo

Tamil Nadu Explosion: तमिलनाडु में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना में 6 मजूदरों की मौत हो गई। यह घटना विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में हुई है। वहीं फैक्ट्री में अब तक 6 लोगों के शव मिल चुके है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पटाखा तैयार करते समय शॉर्ट सर्किट या विस्फोटकों के बीच घर्षण के कारण विस्फोट हुआ होगा।

6 लोगों की हुई मौत

विस्फोट के बाद फैक्ट्री में बने चार कमरे ढह गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक व्यक्ति को बचाया लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि फैक्ट्री में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और आग बुझा दी। फिलहाल बचाव कार्य कर रही है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

‘नहीं रुक रहे हादसे’

बता दें कि प्रदेश के विरुधुनगर जिले में कई पटाखा फैक्ट्री हैं और यहां पर कई हादसे भी हो चुके हैं। बीते साल सीएम स्टालिन ने एक हादसे के बाद पटाखा फैक्ट्रियों में सेफ्टी रेगुलेशन की जांच करने का निर्देश दिया था। हालांकि इसके बाद भी पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट की घटनाएं नहीं रूक रही है।

दो घटनाओं में 14 लोगों की हुई थी मौत

इससे पहले प्रदेश के विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने की दो घटनाएं सामने आई थी। इन घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई थी। पहली घटना रंगापलयम क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने बताया था कि पटाखों के नमूना परीक्षण के दौरान यह हादसा हुआ था। इस घटना में 12 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हुई थी। सीएम एमके स्टालिन ने सहायता राशि की भी घोषणा की थी। सीेम ने मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें-Andhra Pradesh: बिजली के तारों पर सोते हुए शख्स का वीडियो हुआ वायरल, सामने आई ये बड़ी वजह, देखें Video