Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Bomb Blast: देशभर में CRPF के स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी

Delhi Bomb Blast: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूलों को सोमवार देर रात बम विस्फोट की झूठी धमकी (Threat) मिली।केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूलों को सोमवार देर रात बम विस्फोट की झूठी धमकी (Threat) मिली। झूठी धमकी से दिल्ली के साथ-साथ हैदराबाद में भी स्कूल प्रभावित हुए।

2 min read
Google source verification

सूत्रों ने बताया कि देश भर में कई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूलों को सोमवार देर रात बम विस्फोट की झूठी धमकी (Threat) मिली। इस झूठी धमकी से प्रभावित स्कूलों में दिल्ली के दो स्कूल शामिल हैं - एक रोहिणी में और दूसरा द्वारका में साथ ही हैदराबाद में भी एक। सूत्रों ने संकेत दिया कि इन संस्थानों के प्रबंधन को ईमेल के माध्यम से धमकियाँ दी गई थीं। अधिकारी घटना की जाँच कर रहे हैं, इस मामले की समीक्षा सीआरपीएफ(CRPF), इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सहित विभिन्न संगठनों के उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है। धमकी भरे ईमेल में मंगलवार सुबह 11 बजे इन स्कूलों की कक्षाओं में संभावित बम विस्फोट (Delhi Bomb Blast) की बात कही गई थी। हालाँकि, बाद में यह धमकी एक झूठी धमकी साबित हुई।

खालिस्तानी समर्थक समूह ने ली जिम्मेदारी

यह झूठी धमकी रविवार को दिल्ली के रोहिणी में एक सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए विस्फोट के एक दिन बाद मिली थी, जिसके लिए एक खालिस्तानी समर्थक समूह ने जिम्मेदारी ली थी, जिसने राष्ट्रीय राजधानी में सनसनी फैला दी थी। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम से संपर्क किया, उस चैनल के बारे में जानकारी मांगी जहाँ पोस्ट किया गया था, और मामले की जाँच की जा रही है। प्रशांत विहार स्कूल में रविवार को हुआ धमाका इतना शक्तिशाली था कि स्कूल की दीवार टूट गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आसपास की कुछ इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की फर्जी धमकियां

इस सप्ताह अब तक 90 से अधिक उड़ानों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं और उनमें से अधिकांश फर्जी निकलीं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक आरएस भट्टी और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से मुलाकात की और उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हाल ही में मिली फर्जी बम धमकियों के बारे में जानकारी दी।

गृह मंत्रालय के साथ बैठक

गृह मंत्रालय के साथ करीब आधे घंटे की बैठक में दोनों महानिदेशकों ने गृह सचिव को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हाल ही में मिली फर्जी कॉलों के बारे में जानकारी दी। इन कॉलों ने कई मौकों पर दहशत का माहौल पैदा किया है और भारतीय विमानन क्षेत्र, खुफिया विंग और अन्य विभागों के अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने विमानन सुरक्षा के लिए संभावित प्रभावों और स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की तथा सुरक्षा एजेंसियों के बीच सतर्कता और समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

ये भी पढ़े: Delhi Bomb Blast मामले में सामने आया खालिस्तानी एंगल! एजेंसियां कर रही है हर एंगल से जांच