11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगजीत सिंह डल्लेवाल हिरासत में, खनौरी-शंभू बॉर्डर को खाली करा रही पंजाब पुलिस

Farmers Movement: पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने की तैयारी तेज कर दी है। पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया है।

2 min read
Google source verification
Farmers Movement

जगजीत सिंह डल्लेवाल हिरासत में

Farmers Movement: किसानों के नेता लंबे समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने की तैयारी तेज कर दी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह ​डल्लेवाल को ​हिरासत में लिया है। किसान नेता डल्लेवाल मंगलवार को केंद्र के साथ चंडीगढ़ में हुई बैठक में शामिल हुए थे। वहीं किसाने मजदूर मोर्चे के नेता सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा और अन्य नेताओं को हिरासत में लिया।

पुलिस और किसानों के बीच झड़प की खबर

मीडियाई रिपोर्ट के अनुसार, मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर (एयरपोर्ट रोड) पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है। पुलिस ने ऐहतियातन कदम उठाते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश तेज कर दी है। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

दोनों मोर्चे आज रात हटा दिए जाएंगे

सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस दोनों मोर्चे आज रात हटाने जा रही है। खनौरी-शंभू बॉर्डर को खाली कराने के लिए पुलिस तेजी से काम कर रही है। पुलिस वहां मौजूद किसानों से अपील कर रही है कि वे मोर्चे को खुद ही छोड़कर चले जाएं। अगर ऐसा नहीं होता है कि ​पुलिस बल का प्रयोग कर सकती है।

यह भी पढ़ें:- Kisan Andolan: चंडीगढ़ की ओर कूच कर रहे किसान, पुलिस ने पंजाब बॉर्डर किया सील, कई किसान नेता हिरासत में

केंद्र और किसानों के बीच सातवें दौर की बातचीत

आपको बता दें कि बुधवार (19 मार्च) को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल केंद्र सरकार की तरफ से बैठक में शामिल हुए। वहीं, पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां भी बैठक में मौजूद रहे थे।