
Farooq Abdullah steps down as National Conference Chief; polls to elect new president on December 5
Farooq Abdullah National Conference: जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फारूक अब्दुल्ला के अध्यक्ष पद छोड़ने की पुष्टि नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने की है। फारूक अब्दुल्ला के बाद अब उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला के नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है। मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
नए अध्यक्ष के चुनाव तक फारूक अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी अध्यक्ष पद को छोड़ने की घोषणा फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही। मालूम हो कि फारूक अब्दुल्ला 85 वर्ष के है। बताते चले कि फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में तीन बार मुख्यमंत्री रहे थे। वो जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला के पुत्र है। जम्मू कश्मीर की राजनीति में अब्दुल्ला परिवार का शुरू से दबदबा रहा है।
अपने इस्तीफे की घोषणा के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे कैडर को लोगों और प्रशासन के बीच पुल की तरह काम करना होगा। जब हम हमारे हकों के लिए शांति से लड़ रहे हैं, उस दौरान हमे जन क्लायण पर भी ध्यान देना होगा।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आपको लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए असाधारण सेवा करने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रभारियों को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। धारा 370 हटाए जाने के बाद राज्य में पहली बार चुनाव होना है। चुनाव के लिए परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों नए वोटरों के मतदाता सूची में शामिल होने सहित कई अहम घोषणाएं की थी।
चुनाव की तैयारियों के बीच फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की कमान छोड़ दी है। मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने 5 दिसंबर को नए अध्यक्ष चुनाव होगा। जिसमें उमर अब्दुल्ला को पार्टी का नया कप्तान बनाए जाने की चर्चा है।
Published on:
18 Nov 2022 10:25 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
