7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा लगता है जैसे हम पाकिस्तान में रह रहे हैं, पंजाब के AAP MLA ने अपनी ही सरकार को घेरा

Bhagwant government: पंजाब के धर्मकोट से आप विधायक देवेंद्रजीत सिंह ने विधानसभा में अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग खुद को पाकिस्तान में रहने जैसा महसूस करते हैं।

2 min read
Google source verification
bhagwant mann Devinderjeet Singh

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप विधायक देविंदरजीत सिंह

Devinderjeet Singh Laddi Dhose: पंजाब विधानसभा में भगवंत मान सरकार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायकों ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों की जमकर आलोचना की। इनमें से एक विधायक देविंदरजीत सिंह लड्डी ढोसे ने तो यहां तक कह दिया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग खुद को पाकिस्तान में रहने जैसा महसूस करते हैं। लड्डी ढोसे ही नहीं, शुत्राणा से आप विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने भी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछते हुए दावा किया कि उनके क्षेत्र के तीन अस्पतालों में डॉक्टर तक नहीं हैं।

AAP विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

मोगा जिले की धर्मकोट विधानसभा सीट से आप विधायक देविंदरजीत सिंह लड्डी ढोसे ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से पूछा कि क्या सरकार धर्मकोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को अपग्रेड करने की योजना बना रही है। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि राज्य सरकार के पास फिलहाल इसे सब-डिविजनल अस्पताल में अपग्रेड करने की कोई योजना नहीं है।

प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उठाए सवाल

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि धर्मकोट का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट इसे खां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अंतर्गत आता है, जो लगभग 8 किमी दूर स्थित है। उन्होंने कहा, धर्मकोट में ट्रॉमा सेंटर खोलने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है। फिलहाल पंजाब में पांच ट्रॉमा सेंटर कार्यरत हैं जालंधर, पठानकोट, खन्ना, फिरोजपुर और फाजिल्का।

यह भी पढ़ें: IPL के नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए ठगी से बचने का आसान तरीका

सरकार कर रही है 'सौतेला व्यवहार'

इस पर लड्डी ढोसे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र और मोगा जिले के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों में धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई भी स्वास्थ्य परियोजना मंजूर नहीं की गई है। मोगा के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? क्या मोगा पंजाब का हिस्सा नहीं है? ऐसा लगता है जैसे शायद हम पाकिस्तान में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Namo Bharat Train में फ्री यात्रा करने का शानदार मौका, ऐसे बुक करें मुफ्त टिकट

मीडिया के सामने आकर कही ये बात

हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि स्थिति इतनी खराब नहीं है और पार्टी नेतृत्व ने हमेशा विधायकों को अपनी आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी बुरी नहीं है। मैंने केवल यह कहा था कि हमें और डॉक्टरों की जरूरत है और हमारे अस्पताल को अपग्रेड किया जाना चाहिए। हमारे नेता हमेशा हमें अपनी बात मजबूती से रखने के लिए प्रेरित करते हैं। इसलिए मैंने अपनी आवाज उठाई। मैं विधानसभा में अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाता हूं और उनका समाधान किया जाता है।