
Kutub Vihar Fire: दिल्ली के कुतुब विहार स्थित एक ई-रिक्शा गोदाम में सोमवार को आग लग गई। जिससे सैकड़ों ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आस-पास के घरों तक फैलने से रोक लिया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है।
बता दें कि आग की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिनमें गोदाम से कला धुआं निकलता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आग लगने की इस घटना में किसी की जान की हानि नहीं हुआ है। लेकिन सैंकड़ों ई-रिक्शा जल गए। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसका बाद में ही पता लगेगा।
वहीं इससे पहले 29 दिसंबर को नजफगढ़ स्थित नंगली औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन बिस्किट बनाने वाली एक फैक्ट्री में भी आग लगी थी। यह आग जोरदार धमाके के बाद लगी थी। इस घटना में वहां काम कर रहे सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना की जांच करने पर पता चला था कि मजदूर ओवन में बिस्किट पका रहे थे। इस दौरान गैस सिलेंडर का पाइप फटने से गैस का रिसाव होने के बाद सिंलेडर में धमाका हो गया और फैक्ट्री में आग लग गई।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के उरलियान गांव के वन क्षेत्र में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। उधमपुर अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग के अनुसार अग्निशमन विभाग स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहा है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
Updated on:
17 Feb 2025 10:42 pm
Published on:
17 Feb 2025 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
