31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के एक गोदाम में लगी आग, सैकड़ों ई-रिक्शा जलकर हुए खाक, देखें वीडियो

Delhi News: आग की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिनमें गोदाम से कला धुआं निकलता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 17, 2025

Kutub Vihar Fire: दिल्ली के कुतुब विहार स्थित एक ई-रिक्शा गोदाम में सोमवार को आग लग गई। जिससे सैकड़ों ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आस-पास के घरों तक फैलने से रोक लिया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है।

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता 

बता दें कि आग की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिनमें गोदाम से कला धुआं निकलता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

सैकड़ों ई-रिक्शा जले

आग लगने की इस घटना में किसी की जान की हानि नहीं हुआ है। लेकिन सैंकड़ों ई-रिक्शा जल गए। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसका बाद में ही पता लगेगा।

नमकीन बिस्किट की फैक्ट्री में भी लगी थी आग

वहीं इससे पहले 29 दिसंबर को नजफगढ़ स्थित नंगली औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन बिस्किट बनाने वाली एक फैक्ट्री में भी आग लगी थी। यह आग जोरदार धमाके के बाद लगी थी। इस घटना में वहां काम कर रहे सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना की जांच करने पर पता चला था कि मजदूर ओवन में बिस्किट पका रहे थे। इस दौरान गैस सिलेंडर का पाइप फटने से गैस का रिसाव होने के बाद सिंलेडर में धमाका हो गया और फैक्ट्री में आग लग गई।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर वन क्षेत्र में लगी आग

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के उरलियान गांव के वन क्षेत्र में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। उधमपुर अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग के अनुसार अग्निशमन विभाग स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहा है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- खाना बनाते समय कांस से बनी झोपड़ी में लगी आग, चपेट आई पत्नी बचाने में पति भी झुलसा