
Image Source: Patrika
मलेशिया से भारत आ रही फ्लाइट में एक बड़ी घटना हो गई। दरअसल, बीच रास्ते में एक व्यक्ति ने अचानक अपना दम तोड़ दिया। जब यात्रियों तक मौत की खबर पहुंची तो फ्लाइट में खलबली मच गई।
बताया जा रहा है कि एयर एशिया की फ्लाइट कुआलालंपुर से तमिलनाडु के तिरुचि आ रही थी। इस बीच, विमान में 50 वर्षीय यात्री की बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हालांकि एयरलाइन के चालक दल ने उन्हें बचाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन निराशा हाथ लगी।
मृतक की पहचान तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के इलयांगुडी निवासी शशिकुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शशिकुमार एक निजी काम से मलेशिया गए थे। वापस लौटने के लिए वह सुबह-सुबह कुआलालंपुर से तिरुचि जाने वाली एयरएशिया की फ्लाइट में सवार हुए थे।
यात्रा के बीच में, उन्होंने गंभीर बेचैनी की शिकायत की और अपनी सीट पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एयरलाइन का चालक दल तुरंत उनकी सहायता के लिए दौड़ा और सीपीआर सहित प्राथमिक उपचार की कोशिश की, साथ ही जमीन पर मौजूद डॉक्टरों को भी इसकी जानकारी दी।
इस विमान में एक डॉक्टर भी यात्रा कर रहे थे। उन्होंने भी शशिकुमार को बचाने में क्रू मेंबर्स की हर तरह से सहायता की। शशिकुमार पूरी उड़ान के दौरान बेहोश रहे।
अन्य यात्री इस घटना से सन्न रह गए और अपने सह-यात्री को बचाने के लिए एयरलाइन क्रू की मदद करने की कोशिश की। विमान में सवार यात्रियों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया।
तिरुचि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट के डॉक्टर्स यात्री की जांच के लिए विमान में चढ़े, लेकिन तब तक शशिकुमार अपना दम तोड़ चुके थे। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि शशिकुमार को विमान के हवा में रहते हुए अचानक दिल का दौरा पड़ा।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने मृतक के परिवार को सूचित किया और आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए तिरुचि के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या उस व्यक्ति को पहले से किसी बीमारी थी या नहीं।
Published on:
16 Jul 2025 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
