14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP में शामिल हुए पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह, CM मान ने किया स्वागत, बताया इस कारण छोड़ी पार्टी

Jasvir Singh Garhi Joins AAP: जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि बसपा में उत्पन्न हुई विपरित परिस्थितियों के कारण उन्हें आप पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Jasvir Singh joined AAP

Jasvir Singh joined AAP

Jasvir Singh Garhi Joins AAP: साल 2025 के पहले दिन पंजाब में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने AAP का दामन थाम लिया है। चंडीगढ़ में सीएम आवास पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। AAP में शामिल होने के बाद सीएम भगवंत मान ने उनका स्वागत किया। बता दें कि जसबीर सिंह गढ़ी को बहुजन समाज पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। दरअसल, BSP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी के अलावा बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ. जसप्रीत सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। इस मौके पर विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी और विधायक सुखविंदर सुक्खी मौजूद रहें।

CM मान ने शामिल होने पर किया स्वागत

बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी के आप पार्टी में शामिल होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि आज पंजाब में आप पार्टी के परिवार में बढ़ोतरी हुई है। पंजाब बीएसपी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जसबीर सिंह गढ़ी ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं। मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं, टीम रंगला पंजाब का यह कारवां लगातार बढ़ रहा है।

‘कांशीराम के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित AAP’

सीएम भगवंत मान ने जसबीर सिंह गढ़ी का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए AAP समर्पित रूप से काम कर रही है। हम समाज के हर वर्ग के लिए न्याय, समानता और अवसर सुनिश्चित कर रहे हैं।

जसबीर सिंह ने बताया AAP में शामिल होने का कारण

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि बसपा में उत्पन्न हुई विपरित परिस्थितियों के कारण उन्हें आप पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो महीनों से मैं बसपा द्वारा लिए गए निर्णयों पर चुप रहा। मुझे उम्मीद थी कि वे आत्ममंथन करेंगे और अपनी गलतियां सुधारेंगे। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया, फिर मुझे ठगा हुआ महसूस हुआ। मुझे ऐसा फिल हुआ कि जैसे मेरी राजनीतिक हत्या कर दी गई हो। उन्होंने बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी में कांशीराम जी के साथ खड़े कई नेताओं को किनारे कर दिया गया है। 

नवंबर में BSP ने किया था निष्कासित

बता दें कि बीते नवंबर महीने में बहुजन समाज पार्टी ने जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पार्टी ने उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की। बसपा की तरफ से कार्रवाई करने के बाद जसबीर ने कहा था कि वो नेतृत्व को 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट बिक्री के बारे में बताना चाहते थे, लेकिन उन्हें निष्कासित कर दिया गया। 

BSP के टिकट पर लड़े थे लोकसभा चुनाव

बीते लोकसभा चुनाव में जसबीर सिंह गढ़ी को बहुजन समाज पार्टी ने आनंदपुर साहिब सीट से टिकट दिया था। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने मालविंदर सिंह कंग और कांग्रेस ने विजय इंदर सिंगला को प्रत्याशी बनाया था। BSP प्रत्याशी जसबीर को हार का सामना करना पड़ा और पांचवें नंबर पर रहे। मालविंदर सिंह कंग ने लोकसभा चुनाव जीता और उन्हें कुल 313217 वोट मिले। जसबीर को 90157 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें-Delhi Chunav 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने अब तक इन योजनाओं का किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग