5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gautam Adani: गौतम अडानी ने फिर लगाई छलांग, धनकुबेरों की टॉप-20 लिस्ट में वापसी

Gautam Adani Net Worth Rise : भारतीय उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में अचानक जोरदार उछाल देखने को मिला है। दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर से दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Gautam Adani Net Worth Rise

Gautam Adani Net Worth Rise

Gautam Adani Net Worth Rise : भारतीय उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में अचानक जोरदार उछाल देखने को मिला है। दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर से दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लेटेस्ट लिस्ट में उन्हें 20वां स्थान दिया गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी की कुल संपत्ति 64.3 अरब डॉलर है। उनकी संपत्ति में 975 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। एशिया में वह दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं।


गौतम अडानी इतनी संपत्ति के मालिक

देश और दुनिया के जाने-पहचाने उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति में अचानक आए उछाल के चलते वे दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में अब 20वें पायदान पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ ताजा बढ़ोतरी के बाद 64.3 अरब डॉलर हो गई है।

बुधवार को कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर

बीते बुधवार को सबसे ज्यादा कमाई के मामले में गौतम अडानी दूसरे नंबर पर रहे। वहीं सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में अमरीका के माइकल डेल का नाम है। डेल ने 1.22 अरब डॉलर की कमाई की। बुधवार को 1 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाले यह इकलौते अमीर है।

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने थे

आपको बता दें कि गौतम अडानी इस साल की शुरुआत में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए थे। जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद स्टॉक मार्केट में भूचालआ गया था और लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयर भाव में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इससे अडानी की संपत्ति 150 अरब डॉलर से घटकर 64.3 अरब डॉलर रह गई। अडानी को अपना पुराना मुकाम हासिल करने में अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।