पंजाब में AAP को वोट देकर पछता रहे लोग, गुजरात और हिमाचल में BJP-कांग्रेस में ही मुकाबलाः गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस छोड़ चुके जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज हिमाचल और गुजरात चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल में कांग्रेस अच्छा करेगी तो बहुत अच्छी बात है। AAP यूनियन टेरिटरी दिल्ली की पार्टी है, वो राज्य को नहीं चला सकती। आज अगर पंजाब में चुनाव होगा तो AAP को कुछ नहीं मिलेगा। गुजरात और हिमाचल में BJP का मुकाबला कांग्रेस ही कर सकती है। लोग आज पंजाब में आम आदमी पार्टी को वोट कर पछता रहे हैं। पंजाब में इतनी बड़ी बहुमत के बाद भी आम आदमी पार्टी कामयाब नहीं हो सकी तो वो गुजरात और हिमाचल में कैसे कामयाब हो सकती है। मैं भले ही कांग्रेस में नहीं हूं लेकिन वहां बीजेपी का मुकाबला कर सकती है तो वो कांग्रेस ही कर सकती है।