1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने चीन को दिया झटका, बोली- वन बेल्ट वन रोड एनिशिएटिव से बाहर हो सकता है इटली

One Belt One Road Initiative: G20 की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आई इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा वह बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से हटने की योजना बना रहा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
 Giorgia Meloni said Italy may be out of One Belt One Road Initiative

G20 की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आई इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने चीन को बड़ा झटका दिया है। राजधानी दिल्ली में हुई दोनों देशों के बैठक में जियोर्जिया मेलोनी ने चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग को इस बात का संकेत दिया है। बता दें कि इटली 2019 में चीन के वन बेल्ट वन रोड एनिशिएटिव में शामिल हुआ था।

इटली के प्रधानमंत्री ने दिया संकेत

G20 की बैठक में शामिल होने के लिए आई मेलोनी ने चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा कि इटली चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हस्ताक्षरित बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से हटने की योजना बना रहा है। हालांकि मेलोनी ने ये भी कहा कि वह अभी भी बीजिंग के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहता है। बता दें इटली आधिकारिक तौर पर चीन के वन बेल्ट वन रोड एनिशिएटिव में शामिल हुआ था।

क्या है वन बेल्ट वन रोड एनिशिएटिव?

वन बेल्ट, वन रोड (One Belt One Road-OBOR) परियोजना के द्वारा चीन प्राचीन सिल्क मार्ग को पुनः विकसित कर रहा है। चीन इस परियोजना के तहत सड़कों, रेल मार्गों, बंदरगाहों, पाइपलाइनों और अन्य बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से मध्य एशिया से लेकर यूरोप और अफ्रीका तक कनेक्टिविटी तैयार कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए चंद्रबाबू नायडू, पूर्व CM पर है घोटाले का आरोप