8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पहले कोई लड़की कपड़े पहनती थी…’, CM नीतीश कुमार के विवादित बयान के बचाव में उतरे अशोक चौधरी, कहा-बेवजह दिया जा रहा तूल

Bihar News: विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज की तारीख में भाषा की मर्यादा अब कहीं नहीं रह गई है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Akash Sharma

Jan 21, 2025

Bihar CM Nitish Kumar And Minister Ashok Chaudhary

Bihar CM Nitish Kumar And Minister Ashok Chaudhary

Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के उस बयान का बचाव किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या “पहले कोई लड़की कपड़े पहनती थी। अब कितना बढ़िया हो गया, सब लड़कियां कितने अच्छे कपड़े पहन रहीं हैं और बोलती भी कितना बढ़िया हैं। पहले तो नहीं बोल पाती थीं, बहुत अच्छा है।” नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर महिलाएं आक्रोशित हैं। इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी अपने चरम पर है।

सीएम नीतीश के बयान को गलत तरीके से किया गया प्रस्तुत

मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है और यह कोशिश राजनीतिक लाभ अर्जित करने के मकसद से की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश का कहना यह था कि अब महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आया है। अब वो अच्छा कपड़ा पहन रही हैं, अच्छा बोल रही हैं, उनकी जीवनशैली में सुधार आया है।

महिलाओं के जीवन में आए सुधार को देख रहे हैं सीएम'

इसी संदर्भ में बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपनी राय रखी थी, जिसे कुछ लोग राजनीतिक मकसद से गलत तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद महिलाओं के लिए समृद्धि के द्वार खुले हैं। उनके जीवन में सफलता के मार्ग प्रशस्त हुए हैं। आज की तारीख में महिलाएं घर से बाहर निकलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मौजूदा समय में जीविका दीदियों से मुलाकात कर रहे हैं। उनके जीवन में आए सुधार को देख रहे हैं। उसी को नीतीश कुमार रेखांकित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने बयान दिया है।

 ये भी पढ़ें: Samvidhan Suraksha Sammelan: राहुल गांधी ने CM नीतीश कुमार की जाति जनगणना को बताया ‘फर्जी’, पटना में किनसे मिले?

'भाषा की मर्यादा अब नहीं बची'

विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज की तारीख में भाषा की मर्यादा अब कहीं नहीं रह गई है। राजद उद्दंडों की पार्टी में तब्दील हो चुकी है, जिसे जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। अशोक चौधरी ने कहा कि जो लोग 2005 से पहले इस प्रदेश में किस तरह का भाव रखते थे। कोई भी महिला शाम के समय घर से बाहर निकलने में डरती थी, लेकिन अब महिलाओं की जिंदगी में सुधार आया है।