’10 गारंटी योजनाओं को पूरा करेगी सरकार’, हिमाचल CM बनने के बाद बोले सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल CM पद की शपथ लेने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "कैबिनेट के विस्तार के बाद यह तय किया जाएगा कि कौन सी गारंटी योजना पहले की जाएगी। हमारी सरकार ने 10 गारंटी योजनाएं दी हैं और इन सभी योजनाओं को कांग्रेस पार्टी लागू करेगी।" इसके साथ ही लीडरशिप से जुड़े सवाल का उन्होंने जवाब देते हुए अपने बचपन के दिनों को याद किया और कहा कि मेरे मन में शुरू से लीडरशिप की भावना रही।