24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री जय नारायण व्यास ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन सी पार्टी में हो सकते हैं शामिल

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और दमदार नेता जयनारायण व्यास ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। वह जल्द ही कांग्रेस या आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification
jay narayan vyas

jay narayan vyas

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई है। इसी बीच सूबे में बीजेपी को करारा झटका लगा है। राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और दिग्गज नेता जय नारायण व्यास ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे है कि वह कांग्रेस का हाथ थाम सकते है। बता दें कि हाल में उन्होंने अहमदाबाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी।


सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय नारायण व्यास ने कहा कि मैं चुनाव लड़ता रहूंगा और लोगों की सेवा करता रहूंगा। बीजेपी के साथ 32 साल बिताए। आज भी बीजेपी से कोई दिक्कत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर बार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती है। दिग्गज नेता ने बीजेपी अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पाटन जिले के प्रति रवैया ठीक नहीं है।


बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद व्यास ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वे विधानसभा का आगामी चुनाव सिद्धपुर से ही लडेंगे। दिग्गज नेता जय नारायण व्यास ने आरोप लगाया कि पाटन जिले का एक गिरोह सब कुछ बिगाड़ रहा है। उन्होंने सीआर पाटिल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह राजनीति में नहीं रहेंगे तो कोर्ट के जरिए लड़ेंगे और लोगों का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- Gujarat elections 2022 : कांग्रेस ने जारी की गुजरात के उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें दिग्गजों के नाम


बता दें कि दिग्गज नेता जय नारायण व्यास गुजरात सरकार में 2007 से लेकर 2012 तक मंत्री रहे। बीते दिनों से भाजपा ने उन्हें किनारे कर रखा था। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई विकल्प नहीं बचा तो मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार से लड़ सकता हूं अन्यथा मैं अपनी पसंद की किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करूंगा।

यह भी पढ़ें- गुजराती जनता से कांग्रेस अध्यक्ष के आठ वादे, 3 लाख रुपए तक कर्ज करेंगे माफ