13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर वकील ने पी बियर, अवमानना का केस चलने पर कहा- ‘सो सॉरी मी लॉर्ड, माफी चाहता हूं’

गुजरात हाईकोर्ट से सीनियर वकील भास्कर तन्ना ने माफी मांग ली है। उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी है। हाईकोर्ट ने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। इससे समाज में गलत संदेश जाता है।

2 min read
Google source verification
Gujarat High Court (Photo: IANS)

Gujarat High Court (Photo: IANS)

गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court ) में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक सीनियर वकील भास्कर तन्ना (Senior Lawyer Tanna Bhaskar) को बियर पीते देखा गया। हाईकोर्ट ने तन्ना के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी, तन्ना बीते दिनों HC के समक्ष पेश हुए। उन्होंने बिना शर्त माफी मांग ली है। तन्ना ने कहा कि यह 15 सेकेंड का वीडियो है, जब वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वह इस दौरान किसी भी कार्यवाही का हिस्सा नहीं थे।

मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं

तन्ना ने कोर्ट से कहा कि वीडियो में जो कुछ भी आया है, वह सुनवाई के दौरान का नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अपना कंप्यूटर बंद कर रहा था, लेकिन इस दौरान 15 सेकेंड की क्लिप कैद हो गई। तन्ना ने कहा कि मुझे खेद है। मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैं संस्था का संस्था का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी तकनीकी रूप से गलती हो जाती है। मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। मुझे बताया गया था कि मेरे मामले की सुनवाई छुट्टी के बाद होगी।

यह भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कई दिनों से नहीं हुए सार्वजनिक, आखिर वहां चल क्या रहा है?

आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए

मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस भट्ट ने कहा कि आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। जस्टिस भट्ट ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपकी ओर से यह जानबूझकर नहीं किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह अच्छा नहीं है। इससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता है। कोर्ट ने तन्ना से कहा कि आप जो भी हमारे समक्ष पेश करना चाहते हैं आप अगली सुनवाई में कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि अभियुक्त पक्ष द्वारा दिया गया सूबत लिखित में होना चाहिए।

बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई में वर्चुअली सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट बियर के मग से ड्रिंक लेते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद कोर्ट ने अवमानना की कार्यवाही शुरू की।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग