24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरस्वती-दुर्गा और लक्ष्मी को लेकर बीजेपी नेता का अजीबोगरीब बयान, मच सकता है हंगामा

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक बंशीधर भगत हिंदू देवी और देवताओं को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, शक्ति मांगो तो दुर्गा और धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ।

2 min read
Google source verification
banshidhar bhagat

banshidhar bhagat

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने हिंदू देवी और देवताओं को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। भगत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अटपटे शब्द बोल रहे है। दरअसल, हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा विद्या चाहिए तो सरस्वती को पटाओ। धन चाहिए तो लक्ष्मी का पटाओ और शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ। भाजपा विधायक बंशीधर भगत का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने फिर विवादित बयान दिया है।

सरस्वती, दुर्गा और लक्ष्मी को 'पटाओ'
भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक समारोह में कहा कि बालकों का नंबर तो हमेशा बाद में ही आता है। भगत ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान तक ने आपका पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, शक्ति मांगो तो दुर्गा और धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ।

भगवान शिव-विष्णु को लेकर भी कहीं अजीबोगरीब बातें
बंशीधर भगत यहीं नहीं रूके, उन्होंने भगवान शिव-विष्णु को लेकर भी अजीबोगरीब बातें कह डाली। उन्होंने कहा आदमी के पास है क्या एक शिवजी हैं, वह भी पहाड़ में पड़े हुए हैं ऊपर से सिर पर सांप रखा हुआ है। वहीं भगवान विष्णु पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे समुद्र की गहराई छिपे हैं। दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते।

यह भी पढ़ें- आदिवासी एकता अधिवेशन में देवी-देवताओं पर दिया गया विवादित बयान, BJP ने की गिरफ्तारी की मांग

महिलाओं के साथ भाजपाई भी बगलें झांकने लगे
बीजेपी नेता भगत की यह अजीबोगरीब बाते सुनकर वहां बैठी महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का रह गईं। कार्यक्रम में मौजूदा भाजपाई भी बगलें झांकने लगे। वहीं, उनके पीछे बैठे अतिथि गण ठहाके लगाते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी वे इस तरह के विवादित बयान दे चुके है। उनके अजीबोगरीब शब्दों से उनकी और पार्टी की किरकिरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले को लेकर अखिलेश यादव ने हिंदू देवी-देवताओं पर की विवादित टिप्पणी