30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू प्रसाद यादव के घर गूंजी किलकारी: तेजस्वी दूसरी बार बने पापा, बुआ ने दिया ये नाम

आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव फिर से दादा बने हैं। उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी साझा की है।

2 min read
Google source verification

तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पापा (Photo - Tejashwi Yadav X)

Tejashwi Yadav Becomes Father Again: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद एक बार फिर दादा बन गए है। लालू के छोटे बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अपने दूसरे बच्चे के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भतीजे का स्वागत किया है। लालू के घर पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचकर बधाईयां दे रहे है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बच्चे के जन्म की जानकारी दी है और नवजात शिशु के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। बता दें कि मार्च 2023 में अपनी बेटी 'कात्यायनी' के जन्म के बाद यह दंपति का दूसरा बच्चा है। तेजस्वी ने मंगलवार सुबह अपनी पोस्ट में लिखा, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!

बहन रोहिणी ने नाम दिया 'टूटू'

तेजस्वी की सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए रोहिणी ने लिखा- गौरवान्वित मां-पापा, दादा-दादी और बहन कात्यायनी को ढेर सारी बधाई। हमारे जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।

यह भी पढ़ें- मामा साधु यादव ने तेज प्रताप की खोल दी पूरी कुंडली, कहा- सिर्फ अनुष्का ही नहीं कई लड़कियों…

आरजेडी ने भी दी बधाई

राजद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी बधाई संदेश दिया गया। पार्टी ने लिखा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को फिर से दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद परिवार से जुड़े ये 5 बड़े विवाद जो RJD के लिए बने सिरदर्द

2023 में हुई थी बेटी

बता दें​ कि तेजस्वी यादव का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले 2023 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था, जिसे परिवार ने कात्यायनी नाम दिया है। लालू परिवार में सबसे छोटे तेजस्वी यादव दो बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट खेलते थे। तेजस्वी नौवीं कक्षा तक पढ़े हैं और स्कूल ड्रॉपआउट हैं। वह आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रहे हैं और फिलहाल बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक हैं।