
Choti Diwali Wishes 2021
Choti Diwali Wishes 2021: पंच दिवसीय दीपोत्सव की शुरू हो गई है। धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दीपावली मनाई जाती है। हर साल दिवाली से 1 दिन पहले कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली सेलिब्रेट की जाती है। छोटी दिवाली को सौन्दर्य प्राप्ति और आयु प्राप्ति का दिन भी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि छोटी दीवाली के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां खत्म हो जाती है। आज यानी बुधवार, 3 नवंबर को दुनिया भर में छोटी त्योहार दिवाली मनाई जा रही है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा,
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से।
Happy Chhoti Diwali 2021
दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई
Happy Chhoti Diwali 2021
पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
Happy Chhoti Diwali 2021
छोटी दिवाली का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
Happy Chhoti Diwali 2021
आशीर्वाद मिले बड़ों से, साथ मिले अपनों से,
सुख मिले दुनिया से, दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से।
Happy Chhoti Diwali 2021
Read More:— Dhanteras 2021 पौराणिक कथाएं: क्यों मनाते हैं धनतेरस का पर्व, क्या है इस दिन का महत्व
न दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग
सब और हो खुशिया जीवन में हो उमंग
छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं।
Happy Chhoti Diwali 2021
अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।
Happy Choti Diwali
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें
Happy Chhoti Diwali 2021
झिलमिलाते दीपों की आभा से
प्रकाशित ये दीपावली
आपके घर आँगन में,
धन, धान्य, सुख, समृद्धि
और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2021
Published on:
03 Nov 2021 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
