
Happy Gandhi Jayanti 2021: Best Wishes, Quotes, Images for october 2
नई दिल्ली। Happy Gandhi Jayanti 2021. भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने हमें सिखाया कि कैसे हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भी अपने हक की लड़ाई जीत सकते हैं। उनके इसी योगदान को याद करने और उनके जीवन से सीखने के लिए 2 अक्टूबर यानि महात्मा गांधी की जयंती को पूरे देश में अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर हम सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गांधी जी के जीवन से प्रेरित बधाई संदेश भेजकर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन इस बार भी यदि आप गांधी जयंती पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के मैसेज, शुभकामना संदेश शेयर करना चाहते हैं तो इन Wishes, Images, Quotes, Greetings, SMS का उपयोग कर सकते हैं।
सीधा-साधा वेश था, ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान
Happy Gandhi Jayanti
सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
Happy Gandhi Jayanti
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सब को सन्मति दे भगवान।
Happy Gandhi Jayanti
श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास
और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास।
हम जिसकी पूजा करते है
उसी के समान हो जाते है।
खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।
Happy Gandhi Jayanti
रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान
Happy Gandhi Jayanti
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
Happy Gandhi Jayanti
Published on:
01 Oct 2021 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
