10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Happy International Labour Day 2022: मजदूर दिवस पर शेयर करें शुभकामनाएं और संदेश

Happy International Labour Day 2022: एक मई का दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित होता है। इस दिन को लेबर डे, श्रमिक दिवस और मई दिवस जैसे नामों से भी लोग जानते हैं। इस दिन लोगों की छुट्टी भी रहती है। इस खास मौके पर आप एक दूसरे को शुभकामना भरे संदेश भेज सकते है।

less than 1 minute read
Google source verification
Happy International Labour Day 2022

Happy International Labour Day 2022

Happy International Labour Day 2022: हर साल एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। ये दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है। इन दिन को लेबर डे, मई दिवस, और मजदूर दिवस भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत साल 1886 में हुई थी जब अमेरिका में मजदूरों की बहुत सारी मांगें मान ली थीं। इसी के साथ भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में काम के लिए 8 घंटे निर्धारित करने की नींव पड़ी। इस दिन दुनिया के कई देशों में छुट्टी होती है। इस मौके पर मजदूर संगठनों से जुड़े लोग रैली व सभाओं का आयोजन करते हैं और अपने अधिकारों के लिए आवाज भी बुलंद करते हैं। इस खास मौके पर आप एक दूसरे को शुभकामना भरे संदेश भेज सकते है।

सभी श्रमिक भाई-बहनों को
सुखमय एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाओं के साथ
हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।
विकास के असली कर्णधार श्रमिक है।
श्रमिक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं..!

मेहनत उसकी लाठी है
मजबूती उसकी काठी है
विकास की वो नींव है
उसका जीवन सीख है।
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं!

अगर इस जहां में मजदूर का न नामों-निशां होता,
फिर न होता हवा महल और न ही ताज महल होता।

अमीरी में अक्सर अमीर अपने सुकून को खोता है,
मज़दूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है !!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card : शादी के बाद आधार में ऐसे बदले सरनेम, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत


मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं
यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूं
मैं मिटटी को सोना बनाता हूं।

उनकी गैरमौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है
जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड के जरिए करें ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान प्रोसेस



अब उन की ख़्वाब-गाहों में कोई आवाज़ मत करना
बहुत थक-हार कर फ़ुटपाथ पर मज़दूर सोए हैं।