
Happy New Year 2022
Happy New Year 2022 Wishes: नया साल 2022 शुरू हो गया है। आने वाला साल सूरज की नई किरण की तरह होता है, जो अंधेरे के बाद प्रकाश की तरह एक नई उम्मीद लेकर आता है। सभी लोग नई उम्मीदों और नई आशाओं के साथ नए साल का इंतजार कर रहे हैं। इस खास मौके पर सभी एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं और बधाई मैसेज भी देते हैं। व्हाट्सअप से लेकर सोशल मीडिया तक सभी तरफ नए साल की शुभकामना संदेश शेयर किए जा रहे हैं। इस मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन खूबसूरत शुभकामनाए और बधाई संदेश भेजकर नए साल की बधाई दे सकते हैं।
नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में..
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुराना साल जा चुका है,
नया साल आ चुका है।
भूल जाओ बीते साल के सारे गम
आओ फिर से जीएं नए पल।
नए साल 2022 की शुभकामनाएं !
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!
नए साल 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2022
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा
Happy New Year
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो!
Published on:
01 Jan 2022 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
