27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy New Year 2022: दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजे नए साल के बधाई मैसेज, खिल उठेंगे चेहरे

आने वाला साल सूरज की नई किरण की तरह होता है, जो अंधेरे के बाद प्रकाश की तरह एक नई उम्मीद लेकर आता है। सभी लोग नई उम्मीदों और नई आशाओं के साथ नए साल का इंतजार कर रहे हैं। इस खास मौके पर सभी एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं और बधाई मैसेज भी देते हैं।

2 min read
Google source verification
Happy New Year 2022

Happy New Year 2022

Happy New Year 2022 Wishes: नया साल 2022 शुरू हो गया है। आने वाला साल सूरज की नई किरण की तरह होता है, जो अंधेरे के बाद प्रकाश की तरह एक नई उम्मीद लेकर आता है। सभी लोग नई उम्मीदों और नई आशाओं के साथ नए साल का इंतजार कर रहे हैं। इस खास मौके पर सभी एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं और बधाई मैसेज भी देते हैं। व्हाट्सअप से लेकर सोशल मीडिया तक सभी तरफ नए साल की शुभकामना संदेश शेयर किए जा रहे हैं। इस मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन खूबसूरत शुभकामनाए और बधाई संदेश भेजकर नए साल की बधाई दे सकते हैं।

नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में..
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!


पुराना साल जा चुका है,
नया साल आ चुका है।
भूल जाओ बीते साल के सारे गम
आओ फिर से जीएं नए पल।
नए साल 2022 की शुभकामनाएं !

यह भी पढ़ें: New Year 2022 Resolution: जीवन में सुख-समृद्धि के लिए नए साल में करें ये पांच संकल्प

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!
नए साल 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!


दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2022

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा
Happy New Year

यह भी पढ़ें: New Year Resolution 2022 : नये साल के पांच नये संकल्प, जो बदल दें हमारी जिंदगी को

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो!