Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haryana Election Results: कुमारी शैलजा का दावा, हमारे पक्ष में ही आएंगे नतीजे, CM उम्मीदवारी पर कही ये बात

Haryana Election Results: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने दावा किया कि प्रदेश में हमारी पार्टी जीत हासिल करेगी।

2 min read
Google source verification

Haryana Election Results: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने मंगलवार को दावा किया कि प्रदेश में हमारी पार्टी जीत हासिल करेगी। उनसे जब शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के पिछड़ने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने दो टूक कहा कि कोई नहीं पिछड़ रहा है। राहुल गांधी की रहनुमाई में हम लोग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इतनी जल्दी किसी अंतिम नतीजे पर पहुंच जाना उचित नहीं है। कुछ भी हो सकता है। अभी किसी का भी किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाना उचित नहीं रहेगा। अभी किसी को भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। मैं दावे के साथ कहती हूं कि अंतिम नतीजे कांग्रेस के पक्ष में ही आएंगे। कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश में अगली सरकार बनाने जा रही है।”

बीजेपी को करना पड़ेगा हार का सामना

वहीं बीजेपी के इस आरोप पर कि कांग्रेस मुंह की खाने के बाद भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ का राग अलापेगी। कुमारी शैलजा ने कहा कि आप देखिएगा कि कुछ देर बाद भाजपा भी राग अलापेगी। इन लोगों को प्रदेश में हार का मुंह देखना होगा। इन लोगों के पास जनता को दिखाने के लिए कुछ नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें- Haryana Election Results: वोटों की गिनती जारी, कांग्रेस कार्यकर्ता बोले भूपेंद्र हुड्डा ही होंगे सीएम

सीएम की उम्मीदवारी पर दिया ये जवाब

इस बीच, जब उनसे सीएम फेस के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कहा, राहुल गांधी की रहनुमाई में सभी मिलकर चुनाव लड़ा है। दरअसल, कुमारी शैलजा से सवाल किया गया था कि अगर आप (कुमारी शैलजा) मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होती, तो आज कांग्रेस को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।

यह भी पढ़ें- Haryana Election Results: शुरुआती रुझान में CM सैनी आगे, कई दिग्गज पीछे, कांग्रेस बहुमत के पार

रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत

भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर अग्रसर है, जबकि कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है। रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य की बात करे तो छह सीटों पर आगे चल रही है। इससे पहले, जब कांग्रेस की ओर रुझान जाते देख कांग्रेस कार्यालयों में ढोल नगाड़े बजने लगे और लोग एक-दूसरे को मिठाइयां तक खिलाते नजर आ रहे थे।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग