
Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज है। इसी बीच एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) एक युवक पर भड़क गए। दरअसल, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी कमल गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मनोहर लाल जब भाषण दे रहे थे तब एक युवक ने उन्हें रोका और कहा कि हरियाणा में BJP आ रही है, लेकिन हिसार से बीजेपी प्रत्याशी हार रहा है। युवक की इस बात से केंद्रीय मंत्री भड़क गए और सिक्योरिटी गार्ड को युवक को कार्यक्रम से बाहर निकालने का आदेश दिया।
युवक की बात के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आप लोग ही उन्हें जिताएंगे। बाद में उन्होंने युवक को अपने पास बुलाया। जैसे ही युवक मंच के पास आने लगा तो सिक्योरिटी गार्ड से उसे पकड़ने को कहा। फिर खट्टर ने कहा कि इसकी हिम्मत कैसे हुई। इस पर युवक ने कहा कि हिम्मत की क्या बात है। बाद में खट्टर ने कहा कि इसे बाहर ले जाओ।
मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान हरियाणा में BJP की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने काह कि कांग्रेस (Congress) के नेता बहुत शोर मचा रहें है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। ये लोग झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे लोगों को बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा का इतिहास है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में होती है, हरियाणा में भी उसी पार्टी की सरकार बनती है। इस समय केंद्र में बीजेपी की सरकार है तो अब हरियाणा में भी तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
Published on:
25 Sept 2024 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
