‘आदमी को अपनी नीयत ठीक करनी चाहिए’, हिजाब प्रकरण पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐसा क्यों कहा?
सुप्रीम कोर्ट में हिजाब पर प्रतिबंध पर जजों में सहमति नहीं बन पाई है। एक जज ने कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले को सही तो दूसरे ने गलत बताया है। अब यह मामला मुख्य न्यायधीश के पास जाएगा। हिजाब प्रकरण पर कोर्ट में जारी असमंजस के बीच नेताओं की टिप्पणी आने लगी है। इसी कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान भी सामने आया है। अनिल विज ने एक न्यूज एसेंजी से बात करते हुए कहा कि मैं कोर्ट के फैसले पर कुछ नहीं कहूंगा लेकिन इस मामले पर मेरी व्यक्तिगत सोच है कि आदमी की नीयत खराब न हो जाए इसलिए महिलाओं को सिर से पैर तक ढक दिया गया। आदमी को अपनी नीयत ठीक करनी चाहिए और महिलाओं को हिजाब से निजात दिलाना चाहिए।