
delhi airport
दिल्ली हवाईअड्डे पर मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के यात्रियों और एयरलाइन कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दरअसल, फ्लाइट की उड़ान में चार घंटे से ज्यादा देरी हो गई थी। इसकी वजह से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे मंगलवार देर रात एयरलाइन के कर्मचारियों से भिड़ गए। यात्रियों ने दावा किया कि देरी के कारण कई लोगों की कतर की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई। करीब 200 यात्री हवाई अड्डे पर एयरलाइन की घोषणा का इंतजार करते रहे।
दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट एआई-805 अपने मूल शेड्यूल रात 8.00 बजे से रात 10.40 बजे फिर रात 11.35 बजे और फिर 12.30 बजे लेट हुई। इसके बाद फिर आखिरकार इस फ्लाइट ने दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से रात 1.48 बजे उड़ान भरी। यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन की ओर से देरी होने के स्पष्ट कारण नहीं बता रहे थे और वे लगातार ग्राहकों को मूर्ख बनाते रहे।
एक अन्य स्टाफ सदस्य ने बताया कि यह पायलट के कारण था, जो विमान उड़ाने से पहले अचानक बीमार हो गया था। टर्मिनल 3 पर उड़ान के प्रस्थान में देरी को लेकर कई यात्री उत्तेजित थे और हवाई अड्डे पर संबंधित एयरलाइन कर्मचारियों के साथ तीखी बहस में शामिल थे।
यात्रियों ने दावा किया कि देरी के कारण कई लोगों की कतर की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई। उनका कहना है कि यह एक बहुत ही बुरा अनुभव था। लगभग 200 यात्री थे जो हवाई अड्डे पर थे और एयरलाइन से कोई स्पष्टता नहीं थी। रात 11 बजकर 50 मिनट तक नहीं चढ़ाया गया। हालांकि, एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान में चार घंटे की देरी हुई। सभी यात्रियों को भोजन परोसा गया और उनकी देखभाल की गई।
Published on:
22 Feb 2023 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
