23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर इंडिया की उड़ान ज्यादा हुई लेट, यात्रियों और कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक

मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के यात्रियों और एयरलाइन के कर्मचारियों के बीच कल देर रात दिल्ली के टी 3 पर उड़ान में 4 घंटे से अधिक की देरी के बाद बहस हो गई। फ्लाइट ने रात 8 बजे के अपने मूल निर्धारित समय के मुकाबले 1-40 बजे उड़ान भरीA

2 min read
Google source verification
delhi airport

delhi airport

दिल्ली हवाईअड्डे पर मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के यात्रियों और एयरलाइन कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दरअसल, फ्लाइट की उड़ान में चार घंटे से ज्यादा देरी हो गई थी। इसकी वजह से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे मंगलवार देर रात एयरलाइन के कर्मचारियों से भिड़ गए। यात्रियों ने दावा किया कि देरी के कारण कई लोगों की कतर की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई। करीब 200 यात्री हवाई अड्डे पर एयरलाइन की घोषणा का इंतजार करते रहे।


दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट एआई-805 अपने मूल शेड्यूल रात 8.00 बजे से रात 10.40 बजे फिर रात 11.35 बजे और फिर 12.30 बजे लेट हुई। इसके बाद फिर आखिरकार इस फ्लाइट ने दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से रात 1.48 बजे उड़ान भरी। यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन की ओर से देरी होने के स्पष्ट कारण नहीं बता रहे थे और वे लगातार ग्राहकों को मूर्ख बनाते रहे।


एक अन्य स्टाफ सदस्य ने बताया कि यह पायलट के कारण था, जो विमान उड़ाने से पहले अचानक बीमार हो गया था। टर्मिनल 3 पर उड़ान के प्रस्थान में देरी को लेकर कई यात्री उत्तेजित थे और हवाई अड्डे पर संबंधित एयरलाइन कर्मचारियों के साथ तीखी बहस में शामिल थे।

यह भी पढ़ें- अमरीका से दिल्ली आ रही Air India की फ्लाइट में सवार थे 300 यात्री, अचानक करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग


यात्रियों ने दावा किया कि देरी के कारण कई लोगों की कतर की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई। उनका कहना है कि यह एक बहुत ही बुरा अनुभव था। लगभग 200 यात्री थे जो हवाई अड्डे पर थे और एयरलाइन से कोई स्पष्टता नहीं थी। रात 11 बजकर 50 मिनट तक नहीं चढ़ाया गया। हालांकि, एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान में चार घंटे की देरी हुई। सभी यात्रियों को भोजन परोसा गया और उनकी देखभाल की गई।