12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: 15 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, जानिए आपके राज्य का हाल

Monsoon 2025: IMD ने दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में अगले चार दिनों तक येलो अलर्ट घोषित किया गया है। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

15 राज्यों में होगी झमाझम बारिश (Photo - IANS)

Weather Update: देश के कई राज्यों में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और इसका असर बारिश के रूप में देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में अगले चार दिनों तक येलो अलर्ट घोषित किया गया है। शनिवार को राजधानी में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है, साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। अनुमान है कि शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मध्य, पूर्वोत्तर भारत में भारी से अ​त्यधिक भारी बारिश

मौसम विभाग की चेतावनियों के अनुसार, मध्य भारत, पूर्वोत्तर, पूर्वी और पश्चिमी भारत में आगामी दिनों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में 21 से 25 जून तक लगातार भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 21 और 22 जून को गरज के साथ बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। बिहार में 24 से 26 जून के दौरान तेज बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 22 और 23 जून को बारिश का दौर जारी रह सकता है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 21 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि ओडिशा में 24 से 26 जून के बीच भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

26 जून तक गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश

पश्चिम भारत की बात करें तो गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 21 से 26 जून के बीच कई इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में भी आगामी सात दिनों तक मानसूनी गतिविधियां तेज रहने की संभावना है, जिससे कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़ें- घर बैठे अपडेट होगा Aadhaar! UIDAI क्यूआर कोड आधारित ऐप लाने की तैयारी में

21, 22, 25 और 26 जून को भारी बारिश का अनुमान

उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। 21 से 26 जून के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 से 24 जून तक बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में 21 और 23 जून को, दक्षिण हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 जून को भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 21, 22, 25 और 26 जून को भारी बारिश का अनुमान है।

कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत की बात करें तो 22 से 26 जून के दौरान केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। कर्नाटक में भी 21 से 26 जून तक भारी वर्षा हो सकती है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 21 से 24 जून के दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। तमिलनाडु में 21 और 22 जून को गर्म और आर्द्र परिस्थितियों के बने रहने की संभावना है।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग की इन चेतावनियों के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। निचले इलाकों में जलभराव, बिजली गिरने और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। प्रशासन द्वारा भी तैयारियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।