10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Warning: 20-21-22-23-24-25 जून को मूसलधार बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

India Weather Forecast June 2025: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jun 19, 2025

heavy rain

heavy rain। (सोर्स- पत्रिका फाइल)

India Weather Forecast June 2025: मौसम विभाग (IMD)ने देश भर में 5–7 दिनों के दौरान कई राज्यों में भारी वर्षा (India Weather Forecast) होने की संभावना व्यक्त की है। इसमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और उत्तर-पूर्व भारत में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी (IMD Rainfall Alert) दी गई है। कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी लागू किए गए हैं। विभाग के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 20 जून को अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ तूफान, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है। वहीं 20 से 25 जून के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लगातार बारिश (Monsoon 2025 Update) होगी और तेज़ हवाएं चलेंगी।

अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना (Heavy Rain in Jharkhand)

मौसम विभाग ने झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 24 जून के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 22 और 25 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल, 23 जून तक बिहार , 22 जून तक झारखंड और ओडिशा, 25 जून तक मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में, 20 जून को झारखंड में, 21 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश में, 24 और 25 जून को मध्य प्रदेश में और 20 जून को छत्तीसगढ़ में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना

विभाग के अनुसार पश्चिम भारत में 25 जून तक गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में अधिकतर या कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है। वहीं कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र व गुजरात राज्य में भारी वर्षा हो सकती है

इस तरह 25 जून तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र व गुजरात राज्य में भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 20 जून को मध्य महाराष्ट्र और 22 और 23 जून को गुजरात क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

हल्की से मध्यम वर्षा व गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों के दौरान कई या अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा के साथ-साथ गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है।

बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना

महकमे के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में 24 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश या कई स्थानों पर हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है। साथ ही गरज के साथ बारिश होने, बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

इन प्रदेशों में भारी वर्षा हो सकती है

मौसम विभाग के मुताबिक 25 जून तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा की संभावना होने की संभावना है। वहीं 22 और 25 जून को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, 21 से 25 जून के दौरान हिमाचल प्रदेश व पंजाब, 20 से 25 जून के दौरान हरियाणा व चंडीगढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में बरसात होने की संभावना

विभाग के अनुसार 20 और 21 को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 23 तक पूर्वी राजस्थान, 22 को उत्तराखंड, 22 और 25 जून को हिमाचल प्रदेश में वर्षा हो सकती है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक में छिटपुट गरज के साथ कई या कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्जे और 23 जून तक तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा व तेलंगाना में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

ये भी पढ़ें:सख्त हुआ गोल्ड लोन नियम, उधारदाताओं के लिए खतरे की घंटी ! फायदे में कौन रहेगा ?